बघौचघाट( देवरिया)।
कुशीनगर जिले के एक प्राइवेट विद्यालय में पढ़ाने वाला शिक्षक मंगलवार की देर शाम स्कूल से वापस घर आ रहे थे । बघौचघाट थाना क्षेत्र में देर रात हुई सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई । सुबह सूचना पर बघौचघाट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तरकुलवा थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव के रहने वाले विवेक पांडे( 32) पुत्र स्वर्गीय हरिश्चंद्र पांडे कुशीनगर जिला के एक प्राइवेट विद्यालय में शिक्षक थे। वह प्रतिदिन की भांति मंगलवार की देर शाम को स्कूल से अपनी बाइक से वापस घर आ रहे थे ।अभी वह बघौचघाट थाना क्षेत्र के पचरुखिया नहर मार्ग पर बसडीला मैनुद्दीन मोड़ के समीप ही पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया । जिससे बाइक नियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई । बुधवार की सुबह ग्रामीण खेत की तरफ जा रहे थे, रास्ते में सड़क किनारे युवक को देख पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची बघौचघाट पुलिस ने युवक के शव की शिनाख्त कर इसकी जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । इस संबंध में थानेदार मृत्युंजय राय ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है सब पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
