देवरिया। देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर तीन जोड़ी ट्रेनों का ठहराव बढ़ गया है। रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों के ठहराव के लिए पत्र जारी कर दिया है। इन ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। आने वाले दिनों से यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए दूसरे स्टेशन पर नहीं जाना पड़ेगा। आने वाले दिनों में ट्रेन की ठहराव की टाइमिंग आने पर रुकने लगेंगी। इसके अलावा भटनी जंक्शन पर बांद्रा-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस अब रूकेगी।
देवरिया सदर स्टेशन से ट्रेन नम्बर 02569 व 02570 दरभंगा- न्यू दिल्ली क्लोन स्पेशल, 02563 और 02564 बरौनी नई दिल्ली क्लोन स्पेशल प्रतिदिन और 12203 और 12204 सहरसा- अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में रविवार, सोमवार ओर गुरुवार को स्टेशन से होकर गुजरती है। तीनों ट्रेनों का ठहराव देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर नहीं था। तीनों जोड़ी ट्रेनों के ठहराव के लिए देवरिया सदर के सांसद डॉ.रमापति त्रिपाठी ने रेलमंत्री को पत्र सौंप कर मांग किया था। रेल मंत्री ने इसके लिए अधिकारियों से रिपोर्ट मांगा था। देवरिया डीसीआई ने यात्रियों की संख्या और आवश्यता के बारे में रिपोर्ट भेज था। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने तीनों ट्रेनों के ठहराव देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर करने की अनुमति दे दिया है। इसकी सूचना देवरिया सदर स्टेशन को भेजा गया है। बुधवार से ही उक्त ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया। इसके अलावा भटनी जंक्शन पर बांद्रा-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस(19091 -19092) अब रूकेगी।
