दूसरे जिले को भेजी गईं बोर्ड की उत्तर पुस्तिकांए

देवरिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की कापियों का मूल्यांकन 16 मार्च से शुरु होगा। इसके लिए मंगलवार को दो ट्रकों से उत्तर पुस्तिकाओं को दूसरे जिले में भेजा गया। एक ट्रक पर दो शिक्षा विभाग के कर्मचारी और दो सुरक्षा कर्मी गए है। शेष कापियां तीन ट्रकों से बुधवार को भेजी जाएंगी।
जिले में हाई स्कूल की कुल 351012 और इंटरमीडिएट की 285940 कांपियो को जीआईसी के कोठार में रखा गया है। इसकी निगरानी क्षेत्रीय कार्यालय , बोर्ड आफिस, लखनऊ और डीआईओएस कार्यालय स्थित कंट्रोल रुम से कोठार की निगरानी किया जा रहा है। 16 से 31 मार्च तक बोर्ड की कॉपियों का मूल्याकंन होना है। इसके लिए देवरिया जिले की कॉपियों को दूसरे जिले में भेजा जाना है। बुधवार को दो ट्रक से कापियां दूसरे जिले के लिए भेली गईं। तीन ट्रक बुधवार को कापी लेकर रवाना होंगे।

ट्रकों को जिलेवार रखी गई है उत्तर-पुस्तिकांए
जिले के राजकीय इंटर कॉलेज में रखी गई उत्तर पुस्तिकाओं को बोर्ड के निर्देश के अनुसार जनपदवार भेजा जा रहा है। जो जिला बाद में पड़ेगा उसकी कॉपी अंदर रखी गई है। पहले पड़ने वाले जिले की कापियों को आगे रखा गया है। जो रास्ते में पड़ने वाले जिले में कापियों को उतारते हुए आगे चले जाएंगे। दो ट्रकों से लगभग एक दर्जन जिलों को कापियों को भेजा जा रहा है। जिला कोर्ड और विषय कोड का बंडल बनाकर भेजा जा रहा है। इसके लिए शिक्षा विभाग के दो कर्मचारी लगाए गए है। जो मूल्याकंन केंद्रो पर कापियों को देने के बाद रिसिविंग करा कर वापस देवरिया आएंगे।

जिले में आज से शुरु हो जाएगा कापियों का आना
देवरिया जिले में भी पांच केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकंन होगा। इसके लिए बुधवार से कापियों का आना शुरु हो जाएगा। जिले के राजकीय इंटर कॉलेज और बीआरडी इंटर कॉलेज में इंटर का कापियों का मूल्याकंन होगा। वहीं एसएसबीएल इंटर कॉलेज, करमचन्द्र थापर इंटर कॉलेज बैतालपुर और अशोका इंटर कॉलेज डूमरी में हाई स्कूल की कापियों का मूल्याकंन होगा।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

avia masters
ruletka kasyno
ghostwriter seminararbeit
bachelorarbeit ghostwriter
ghostwriter seminararbeit
ghostwriter service