गोरखपुर।
खोराबार थाना क्षेत्र के रामनगर करजहां पवनसुत पेट्रोल पंप के पास सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।
गोरखपुर जिले के झंगहा क्षेत्र के मोतीराम अड्डा पाण्डेय गोला निवासी आलोक कसौधन (15) पुत्र दिनेश कसौधन बाइक से अपने घर से रामनगर करजहां जा रहा था। गोरखपुर देवरिया फोरलेन के रामनगर करजहां के पवनसुत फिलिंग स्टेशन के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवारीजन तत्काल उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए ,जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा लड़का था और ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ता था। वह हेलमेट नहीं लगाया था।