दिल्ली। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, उन्होंने साथ पूरी कैबिनेट ने भी इस्तीफा दिया है। उन्होंने यह फैसला विधायक दल की मीटिंग में लिया है।सूत्रों की जानकारी के अनुसार सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार सुबह 11 बजे भाजपा विधायक दल के साथ हरियाणा के राज्यपाल से मुलाकात की इस दौरान सीएम की गाड़ी में गृह मंत्री भी मौजूद रहे।
सीएम मनोहर लाल खट्टर सीएम आवास पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने कुछ निर्दलीय विधायकों के साथ मीटिंग की और वहा से राजभवन पहुंचे । उनके साथ अनिल विज भी उनके गाड़ी में मौजूद थे।सूत्रों की मानें तो अनिल विज हरियाणा के नए सीएम हो सकते हैं।
वही इस तरह के भी कयास लगाए जा रहे है की जजपा की ओर से भाजपा को यह पेशकश की गई थी कि वह लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने को तैयार है, इसके लिए जजपा की ओर से प्रदेश में बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर 5100 रुपये मासिक करने की शर्त लगाई गई, जजपा ने अपने चुनावी घोषणा-पत्र में 5100 रुपये पेंशन देने का वादा किया था, दुष्यंत से जुड़े समर्थकों ने गठबंधन टूटने के संकेत दिए हैं। दुष्यंत द्वारा सरकारी गाड़ियों का काफिला लौटाए जाने की पुष्टि भी सरकारी सूत्रों ने की है।
हालांकि, भाजपा गलियारों में मुख्यमंत्री के इस्तीफ को लेकर अभी संशय बना रहा। कुछ लोगों का तर्क था कि मनोहर लाल मुख्यमंत्री बने रहेंगे और पूरी कैबिनेट को बदला जाएगा। वहीं कुछ का कहना है कि गुजरात पैटर्न में हरियाणा में बदलाव किया जा रहा है। इसके तहत मुख्यमंत्री सहित पूरी कैबिनेट का नये सिरे से गठन होगा। राजनीतिक व प्रशासनिक गलियारों में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी और करनाल सांसद संजय भाटिया का नाम चर्चाओं में है।