देवरिया।
देवरिया जिले के सदर कोतवाली के पिपरपाती नहर के पास बदमाशों ने व्यक्ति को गोली मार कर घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख गोरखपुर रेफर कर दिया।
बनकटा थाना क्षेत्र के भठवा पाण्डेय गांव का रहने वाले देवनाथ यादव (45) पुत्र चंद्रबली यादव किसी काम से बाइक से देवरिया आए थे।वह सदर कोतवाली क्षेत्र के पिपरपाती नहर से कसया रोड से जा रहे थे। मनबढ़ो ने बाइक सवार को गोली मार दिया। गोली पैर में लगी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गयख। सूचना पर सीओ सिटी सहित सदर कोतवाल तत्काल आनन फानन में मौके पर पहुंचे।
