सीएए लागू होते ही अर्लट हुई पुलिस, जिले में पैरामिलेट्री ने किया फ्लैग मार्च

 

सीएए लागू होने के बाद सोमवार पैदल मार्च करते हुए

देवरिया।  केन्द्र सरकार ने सोमवार की देर शाम को देश में सीएए को लागू कर दिया। इसे देखते हुए जिले में पुलिस अर्लट हो गई है। पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बल क्षेत्र में गश्त कर रहे है। एसपी संकल्प शर्मा ने सभी सीओ और थानेदारों को क्षेत्र में गश्त करने का निर्देश दिया है। अतिसंवेदनशील मोहल्ले में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
नोटिफिकेशन आने के बाद जिले में सड़कों पर पुलिस का गश्त बढ़ गया।  प्रमुख बाजार, कस्बों, मोहल्लों के साथ ही संवेदनशील गांवो में मुस्तैदी बढ़ा दी गई। विभाग के आलाधिकारी वायरलेस सेट पर संदेश प्रसारित करने लगे। इसके साथ जिले के सभी सीओ को अपने अपने क्षेत्र में निकल गए। वहीं कोतवाल और थानेदार भी अपने अपने क्षेत्र में हूटर बजाते हुए दौड़ लगाने लगे। पुलिस लाइन और एसपी के कार्यालय से पूरे जिले से जानकारी लिया जा रहा था। एसपी और एएसपी ने वायरलेस सेट पर थानेदारों को निर्देश देते रहे।  एसपी संकल्प शर्मा ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र की सभी गतिविधियों पर पूरी नजर रखें। थानेदानों ने अपने अपने थाना और कोतवाली क्षेत्र के बीट सिपाही और दरोगा को लगातार गश्त करने के लिए कहा है।  जिले में एक कंपनी अर्धसैनिक बल, दो प्लाटून पीएसी, चार क्यूआरटी को अर्लट पर रखा गया है।

जिले के गांव और मोहल्ले में हुआ पैदल गश्त
अर्द्धसैनिक बल सीआईएसएफ के जवानों ने भाटपाररानी सर्किल में पुलिसकर्मियों के साथ भ्रमण किया। भाटपाररानी, भटनी व खामपार थाने के संवेदनशील क्षेत्रों में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी भीम कुमार गौतम के नेतृत्व में  सोमवार को  दिन में जवानों ने फ्लैग मार्च किया। कुईचवर, बनकटा अमेठिया, जगहथा एवं कस्बा भाटपाररानी, थाना भटनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम एकलाम, कुरमौटा घुरी, घाटी, हनुमान तिराहा, बासघाटी, जलपा माता मंदिर, गांधी चौक, रामलीला मैदान, कस्बा भटनी एवं  थाना खामपार क्षेत्रान्तर्गत भिंगारी बाजार, कुकुरघाटी, बंगरा बाजार खामपार बाजार क्षेत्रों में गश्त के दौरान जवानों ने लोगों से संवाद भी स्थापित किया। इस दौरान कम्पनी कमाण्डर सीआईएसएफ नीलमणि मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक भाटपाररानी दिलीप पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक भटनी उदयशंकर कुशवाहा एवं थानाध्यक्ष खामपार महेन्द्र चतुर्वेदी मौजूद रहे ।

डीजीपी ने जिले में मुस्तैदी का दिया था निर्देश
सीएए को लागू करने के पहले केंद्र सरकार ने सभी प्रदेश से गोपनीय रिपोर्ट मंगाया था। इसे लेकर यूपी के डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को इसके बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिया था। इसे देखते हुए जिले में पहले से ही पुलिस मुस्तैद थी। एसपी ने सभी थानेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया था। इसे लेकर थानेदारों ने अपने अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं से सम्पर्क कर शांति बनाए रखने की अपील किया था। इसके साथ ही पुलिस विभाग ने भी पूरे जिले में सतर्कता बढ़ा दिया था।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

bachelorarbeit ghostwriter
ghostwriter service
ruletka kasyno
avia masters
ghostwriter seminararbeit
ghostwriter seminararbeit