देवरिया। जिले के देवरिया सदर, भटनी रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद के स्टॉल और भटनी-पिवकोल रेल खण्ड के विद्युतीकृत लाइन के साथ दोहरीकरण का वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री मंगलवार को करेंगे। भटनी जंक्शन पर हैंडीक्राफ्ट डेकोरेटिव आइटम व बर्फी एवं देवरिया सदर स्टेशन पर हैंडीक्राफ्ट डेकोरेटिव आइटम को एक स्टेशन एक उत्पाद में स्थान मिला है।
रेल मंत्रालय ने भारत सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय, स्वदेशी उत्पादों के लिए बाजार प्रदान करने और हाशिए पर रहने वाले समाज के वर्गों के लिए अतिरिक्त आय के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से वन स्टेशन वन प्रोडक्ट (ओएसओपी) योजना शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों पर बिक्री आउटलेट के माध्यम से स्थानीय कारीगरों, कुम्हारों, बुनकरों,हथकरघा बुनकरों, शिल्पकारों आदि को आजीविका के बेहतर अवसर प्रदान करना है। भारतीय रेल के स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद के आउटलेट बनाया गया है। देवरिया जिले के भटनी जंक्शन एवं देवरिया सदर रेलवे स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद का लोकार्पण एवं भटनी-पिवकोल रेल खण्ड के विद्युतीकृत लाइन के साथ दोहरीकरण कार्य का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च मंगलवार की सुबह आठ बजे दिल्ली से बटन दबाकर वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से करेंगे । एक उत्पाद योजना के अंतर्गत भटनी जंक्शन पर हैंडीक्राफ्ट डेकोरेटिव आइटम व बर्फी एवं देवरिया सदर स्टेशन पर हैंडीक्राफ्ट डेकोरेटिव आइटम व फल का स्टॉल लगाया गया है जिससे यात्रियों को स्टेशन पर सजावटी सामान एवं अल्प आहार उपलब्ध हो सके।
