
देवरिया। बीआरडीपीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के सातवें दिन स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने लोगों को चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील किया। मतदाता जागरुकता के स्लोगन लिखे हुए पोस्टर लेकर छात्र चल रहे थे।
राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का सामापन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शरद चन्द मिश्र का स्वागत कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा स्मृति- चिह्न प्रदान कर एवं दिव्यंका और प्रत्यक्षा ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि रासेयो विद्यार्थियों में प्रेम की भावना का विस्तार करता है। शिविरार्थी को विषम परिस्थितियों में सामंजस्य स्थापित करने तथा समाज की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। सेवा, समर्पण, त्याग ही मनुष्य को विनम्र बनाता है और यही विनम्रता उन्हें ऊँचाई प्रदान करती है। स्वयंसेवक राहुल मद्धेशिया ने इन सात दिनों में आयोजित हुए कार्यक्रमों की आख्या प्रस्तुत की। इसके बाद शिविरार्थियों ने नुक्कड़ नाटक, भाषण, एकल गायन, नृत्य जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोरम प्रस्तुति किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों मुख्य अतिथि द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। नीलेश राज को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक तथा सुमन पासवान को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका के रूप में चुना गया। इसके पूर्व स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं की मतदाता जागरूकता रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शरद चन्द मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शिविरार्थियों ने युवा हो तुम देश की शान-उठो जागो करो मतदान, अपनी ताकत को पहचान-आओ चलो करें मतदान। आदि नारे लगाते हुए लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए आग्रह किया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रद्योत कुमार सिंह, डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. सुधीर कुमार, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी प्रो. हरिशंकर गोविंद राव, प्रो. ज्ञानेंद्र सिंह, डॉ . मुकुल लवानिया, डॉ. राजीव सिंह, डॉ. विनय कुमार सिंह, डॉ. प्रतिभा यादव, डॉ. अभिषेक तिवारी आदि शिक्षकगण के साथ स्वयंसेवकों तथा स्वयंसेविका मौजूद रही।
