जिले के मेधावी छात्रों को कार्यक्रम में किया गया पुरस्कृत

देवरिया। डिस्कवरी टैलेन्ट खोज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के मेधावी छात्रों को रविवार को माडर्न देवरिया पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पुरस्कृत किया गया। समारोह में आल ओवर चैम्पियन आराध्या श्रीवास्तव को 11 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया। वहीं ए, बी व सी वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि पर्यावरण प्रहरी विजेन्द्र राय लवली, विशिष्ट अतिथि डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, राणाप्रताप सिंह, श्रीनारायण पाण्डेय, दिवाकर देव सिंह, देवेन्द्र मणि, हनुमान तिवारी व अध्यक्षता कर रहीं नगरपालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलित कर किया । नगरपालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों के अन्दर की छिपी हुई प्रतिभा में निखार आता है । इसके बाद ए,बी, सी वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अनुष्का मल्ल, आर्यन सिंह व तुलिका चौरसिया को साइकिल, प्रमाण पत्र एवँ शील्ड देकर सम्मानित किया गया।  तीनों वर्गों में द्वितीय स्थान पाने वाले अविनाश मिश्रा, कृतिका मिश्रा व निखिल शुक्ला को ट्रॉली बैग तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में अर्पिता मिश्रा, प्रांशु मिश्रा, आदर्श पाण्डेय, आलोक मौर्य व सत्यम मिश्रा को स्मार्ट वॉच, शील्ड एवँ प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। तीनों वर्गों के 60 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले 142 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में टेबल लैम्प, स्टेशेनरी किट व प्रमाण पत्र दिया गया। मॉडर्न देवरिया पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर व जिला प्रतियोगिता प्रभारी मनीष आनन्द मिश्रा, परीक्षा आयोजन समिति के सचिव यूट्यूब शिक्षक रविकान्त मणि त्रिपाठी व डॉ. बालेश्वर पाण्डेय ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया । प्रबन्धक वीरेन्द्र मिश्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।  कार्यक्रम का संचालन यूट्यूब शिक्षक रविकांत मणि त्रिपाठी ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय विद्यालय प्रबन्धक संघ जिलाध्यक्ष शैलेष यादव, मन्त्री संजय कुमार यादव, राजेंद्र पाठक, प्रो0 रामप्रसाद तिवारी, शिवानन्द विश्वकर्मा, रामेश्वर विश्वकर्मा, मंगेश गुप्ता, प्रतीक सिंह, श्याम सुंदर यादव सहित काफी संख्या में अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे ।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

ruletka kasyno
ghostwriter seminararbeit
avia masters
ghostwriter
ghostwriter seminararbeit
bachelorarbeit ghostwriter