योग से शरीर, मन व आत्मा को बनाएं निरोग

देवरिया। दीनानाथ पाण्डेय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का सोमवार को समापन हो गया। छात्राओं को योग के माध्यम से स्वस्थ्य रहने के बारे में प्रेरित किया गया।
दीनानाथ पाण्डेय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सातवें दिन का शुभारम्भ लक्ष्य गीत से हुआ। इसके बाद  बौद्विक सत्र् में सहज योग पर आयोजन हुआ । सहज योग के कोऑर्डिनेटर  राजेश कुमार श्रीवास्तव  ने छात्राओं को योग के बारे में जानकारी दिया। इसके साथ ही योग से जीवन में होने के वाले बदलाव के बारे में जानकारी दिया। उन्होंनें कहा कि योग के माध्यम से शरीर मन तथा आत्मा को निरोग बनाया जा सकता है।  समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद संगीता यादव रहीं। समारोह की अध्यक्षता डॉ. राजेश कुमार के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने कही कि छात्रायें पूरी लगन तथा संकल्प के साथ अध्ययन करें तथा समाज को विभिन्न मुद्दों के प्रति जागरूक भी करें। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन भी वितरित किया गया। प्राचार्य जी के द्वारा अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया ।
इस अवसर पर  राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रतिमा गुप्ता, डॉ.  अनीता सिंह, डॉ. आलोक रंजन तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक महेश, डॉ. पंकज कुमार शुक्ल, डॉ. अनुपमा राय, डॉ. सुशील कुमार तिवारी, सावित्री देवी,  दिनेश कुमार रावत, परमात्मा प्रसाद वर्मा आदि कर्मचारी एवं स्वयं सेविकायें उपस्थित रही।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

ghostwriter seminararbeit
ruletka kasyno
ghostwriter seminararbeit
bachelorarbeit ghostwriter
ghostwriter
avia masters