देवरिया। बोर्ड परीक्षा 9 मार्च को समाप्त हो जाएगी, इसके बाद 16 से 31 मार्च तक हाईस्कूल और इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन होगा। हाई स्कूल के ओएमआर सीट की जांच कम्प्यूटर से होगी। इसके लिए हाई स्कूल के सभी विषयों के लगभग साढ़े तीन लाख कापियों को जांच के लिए दूसरे जिला भेजा जाएगा।
जिले में हाई स्कूल में कुल 64789 छात्रों ने 180 परीक्षा केंद्रो पर परीक्षा दिया है। एक छात्र छह विषयों की परीक्षा दिया है। प्रत्येक विषय में एक छात्र को 20 प्रश्नों के उत्तर उत्तर पुस्तिका पर देना होता था। जिले में हाई स्कूल की परीक्षा में लगभग छह विषयों में लगभग साढ़े तीन लाख ओएमआर सीट का उपयोग छात्रों ने किया है। सभी ओएमआर सीट को प्रत्येक दिन परीक्षा समाप्त होने के बाद उसे संकलन केंद्र पर जमा कराया जाता था। जहां सभी ओएमआर सीट को रख कर सीसी टीवी कैमरे से निगरानी किया जा रहा है। बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटर की कापियों का मूल्याकंन 16 से 31 मार्च तक कराने की तैयारी किया है। इसके लिए जिले में पांच केंद्र मूल्याकंन केन्द्र बनाए गए है। वहीं ओएमआर सीट की जांच कम्प्यूटर से किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने तैयारी किया है। ओएमआर सीट को राजकीय इंटर कालेज के रखा गया है। जहां से बोर्ड द्वारा अगले सप्ताह में दूसरे जिले में भेजा जाएगा। जहां पर ओएमआर सीट की जांच कम्प्यूटर से होगी।
