देवरिया| जिला कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच राजस्व न्यायालय द्वार द्वार को लेकर उत्पन्न गतिरोध को दूर करने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी के विश्राम कक्ष में सौहार्द पूर्ण
वातावरण के बीच हुई बैठक सफल रही। जिलाधिकारी व अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से मुकदमों के निस्तारण में तेजी लाने की बात कही ।
जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ,अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ,अपर जिलाधिकारी राजस्व अरुण राय व मुख्य राजस्व अधिकारी जलराजन चौधरी तथा जिला कलेक्ट्रेट बार के अध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा मंत्री आनंद किशोर मिश्र के नेतृत्व में अधिवक्ताओं की बैठक संपन्न हुयी । बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि हम दोनों का दायित्व जरूरतमंदों को शीघ्र न्याय दिलाना है । मुकदमों का बढ़ता बोझ शासन प्रशासन के लिए चिंता का सबब बन गया है मुकदमों के निस्तारण में जनपद सबसे निचले पायदान पर है । इस शिथिलता को दूर किया जाना जरुरी हो गया है। अधिवक्ताओं के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में सीसी कैमरा लगाने महिलाओं के लिए पिंक शौचालय शीघ्र खुलवाए जाने राजस्व न्यायालय के वादों के निस्तारण में तेजी लाने व अधिवक्ताओं के लिए शुद्ध पेयजल हेतु आरो लगवाने का निर्देश दिया ।साथ ही रिकॉर्ड रूम से गायब दस्तावेज की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की बात कही। मुकदमों के निस्तारण में लेखपाल व अन्य कर्मचारियों द्वारा रिपोर्ट देने में विलंब को भी अधिवक्ताओं ने उठाया तो उन्होंने कहा इसके लिए लेखपालों की जवाब देही तय की जाएगी जरूरत पड़ने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ।राजस्व न्यायालय के मुकदमों के निस्तारण में भी अधिवक्ताओं ने सहयोग करने का वचन दिया । बैठक में रामानुज शुक्ला दशरथ पांडे ज्ञानेश्वर मिश्र उर्फ प्रीतम जय प्रकाश मिश्रा बृजबांके तिवारी संदीप मिश्रा राजेश मणि गिरीश शुक्ला कैलाश तिवारी आनंद राय शिवानंद त्रिपाठी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे ।
