IBN BHARAT https://ibnbharat.com Top News | Breaking News | Live News Sat, 07 Dec 2024 09:26:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://ibnbharat.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-News-logo-by-A-2023-09-08T145010.360-32x32.png IBN BHARAT https://ibnbharat.com 32 32 परिवारिक कलह से तंग महिला ने हसिया से पति की हत्या https://ibnbharat.com/archives/2864 https://ibnbharat.com/archives/2864#respond Sat, 07 Dec 2024 09:26:56 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2864 आईबीएनभारत, देवरिया। देवरिया जिले के बरवांगो स्थान में शनिवार को पारिवारिक विवाद में पत्नी ने हसिया से प्रहार कर पति की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से हसिया और खून से सना हुआ ईट को बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे ... Read more

The post परिवारिक कलह से तंग महिला ने हसिया से पति की हत्या first appeared on IBN BHARAT.

]]>
आईबीएनभारत, देवरिया।
देवरिया जिले के बरवांगो स्थान में शनिवार को पारिवारिक विवाद में पत्नी ने हसिया से प्रहार कर पति की हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से हसिया और खून से सना हुआ ईट को बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के बरवा गोरस्थान निवासी विजय प्रताप यादव उर्फ गोपी (46 ) पुत्र रमापति यादव यादव का आए दिन पत्नी ममता देवी से विवाद होता था। दोनों के बीच मार पीट होता रहता था। शनिवार की सुबह भी किसी बात को लेकर विजय और उनकी पत्नी ममता के बीच विवाद हो रहा था। विजय पत्नी को मारने पीटने लगे, जिससे क्रुद्ध ममता ने पास में रखे हसिया से पति प्रताप यादव पर हमला कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर गए। महिला ने पास में रखे ईद से पति के सिर पर कई बार वार कर दिया। जिससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। पति की हत्या के बाद महिला घर में बैठकर रोने लगी। आसपास के लोगों ने विजय प्रताप यादव की हत्या की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके से ममता देवी को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त हंसिया और ईट को बरामद कर लिया। हत्या की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ।

The post परिवारिक कलह से तंग महिला ने हसिया से पति की हत्या first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/2864/feed 0
नेहाल सिंह के हत्या अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली https://ibnbharat.com/archives/2860 https://ibnbharat.com/archives/2860#respond Sat, 07 Dec 2024 04:29:36 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2860 आईबीएनभारत, देवरिया। यूपी के देवरिया जिले के चर्चित नेहाल सिंह हत्याकांड के फरार एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। शनिवार की भोर में बदमाश दीपक मिश्र को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस घटना में शामिल तीन शूटर समेत 5 बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर पहले ही ... Read more

The post नेहाल सिंह के हत्या अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली first appeared on IBN BHARAT.

]]>
आईबीएनभारत, देवरिया।

यूपी के देवरिया जिले के चर्चित नेहाल सिंह हत्याकांड के फरार एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। शनिवार की भोर में बदमाश दीपक मिश्र को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस घटना में शामिल तीन शूटर समेत 5 बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज
चुकी है।
देवरिया जिले के सुरौली थाना क्षेत्र में जद्दु परसिया के पास मुख्य मार्ग पर 7 नवंबर को शुभम सिंह उर्फ नेहाल सिंह पुत्र विश्वजीत सिंह निवासी-समोगर थाना मदनपुर देवरिया की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
मामले में सुरौली थाने में मृतक की मॉ गायत्री देवी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटना के अनावरण हेतु पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा पूर्व में पुलिस मुठभेड़ में कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया था। मामले में वांछित दीपक मिश्रा पुत्र मन्टू उर्फ ध्रुवनारायण मिश्रा निवासी-रामनाथ देवरिया थाना कोतवाली फरार चल रहा था। शनिवार को भोर में करीब 3 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वह थाना सुरौली थाना क्षेत्र के विशुनपुर मोड़ तिराहे के पास मौजूद है। पुलिस ने पहुंचकर घेराबंदी की तो फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में उसे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पैर में गोली लगी है। उसका महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। उसके पास से अवैध असलहा बरामद हुआ है। पुलिस टीम द्वारा उससे पूछ-ताछ की जा रही है।

The post नेहाल सिंह के हत्या अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/2860/feed 0
बाइक सवार किशोर की मौत दो गंभीर, गोरखपुर रेफर https://ibnbharat.com/archives/2853 https://ibnbharat.com/archives/2853#respond Thu, 05 Dec 2024 17:45:47 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2853 आईबीएनभारत, देवरिया। बरात से घर लौट रहे युवकों की बाइक बरियारपुर थाना क्षेत्र के महुआनी चौराहा पर बुधवार की रात दुर्घटना ग्रस्त हो गई । बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए । जिसमें घायल पप्पू गुप्ता पुत्र भुआल गुप्ता(15) की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि घायल सोनू खरवार पुत्र राधेश्याम ... Read more

The post बाइक सवार किशोर की मौत दो गंभीर, गोरखपुर रेफर first appeared on IBN BHARAT.

]]>
आईबीएनभारत, देवरिया।
बरात से घर लौट रहे युवकों की बाइक बरियारपुर थाना क्षेत्र के महुआनी चौराहा पर बुधवार की रात दुर्घटना ग्रस्त हो गई । बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए । जिसमें घायल पप्पू गुप्ता पुत्र भुआल गुप्ता(15) की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि घायल सोनू खरवार पुत्र राधेश्याम खरवार व सूरज गोंड पुत्र रामजीत गोंड गंभीर रुप से घायल थे । जिनको महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज से गोरखपुर रेफर कर दिया गया । दोनों का मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है ।
तीनों युवक बिहार प्रदेश के गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के पगरा पंचायत के परसौनी टोला के रहने वाले थे । तीनों युवक देवरिया कोतवाली थाना क्षेत्र के पिड़रा में बरात में शामिल होने गए थे । जहां से देर रात अपने घर वापस जा रहे थे ।

The post बाइक सवार किशोर की मौत दो गंभीर, गोरखपुर रेफर first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/2853/feed 0
एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं, ब्याज और सरचार्ज में छूट पाये: डीएम https://ibnbharat.com/archives/2849 https://ibnbharat.com/archives/2849#respond Thu, 05 Dec 2024 17:32:49 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2849   आईबीएनभारत, देवरिया। विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। राज्य सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत बकाया बिजली बिलों पर सरचार्ज और ब्याज में छूट का ऐलान किया है। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कहा कि यह योजना 15 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक तीन चरणों में लागू रहेगी। योजना ... Read more

The post एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं, ब्याज और सरचार्ज में छूट पाये: डीएम first appeared on IBN BHARAT.

]]>
 

आईबीएनभारत, देवरिया।

विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। राज्य सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत बकाया बिजली बिलों पर सरचार्ज और ब्याज में छूट का ऐलान किया है। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कहा कि यह योजना 15 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक तीन चरणों में लागू रहेगी। योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है।
जिलाधिकारी ने बताया कि योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके बकाया बिलों का भुगतान करने में मदद करना है। योजना कुल 47 दिनों के लिए लागू होगी। उपभोक्ताओं को पंजीकरण के समय 30 सितंबर 2024 तक के विद्युत बिलों के मूल बकाए का 30% भुगतान करना अनिवार्य होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि योजना तीन चरणों में संचालित होगी, जिसमें उपभोक्ताओं को चरण के हिसाब से छूट दी जाएगी। पहले चरण में 15 से 31 दिसंबर 2024 तक, दूसरा चरण में 1 से 15 जनवरी 2025 तक तथा तीसरा चरण 16 से 31 जनवरी 2025 तक संचालित होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि पहले चरण में एक किलोवाट भार तक के घरेलू उपभोक्ताओं को एकमुश्त भुगतान पर 100% सरचार्ज छूट मिलेगी। अन्य श्रेणियों के उपभोक्ताओं (वाणिज्यिक, औद्योगिक, निजी संस्थान) को भी चरण अनुसार छूट मिलेगी। योजना अंतर्गत घरेलू (एलएमवी-1), वाणिज्यिक (एलएमवी-2), निजी संस्थान (एलएमवी-4बी), औद्योगिक (एलएमवी-6), और स्थायी विच्छेदित उपभोक्ता इसके दायरे में शामिल हैं। योजना का मुख्य उद्देश्य बिजली उपभोक्ताओं को राहत देना और विलंबित भुगतान अधिभार में छूट प्रदान करना है। इसके तहत उपभोक्ताओं को एकमुश्त भुगतान या किश्तों में भुगतान के विकल्प दिए गए हैं। योजना में पहले चरण में एकमुश्त भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को शतप्रतिशत तक की छूट मिलेगी। छूट की दर चरणों के अनुसार घटती जाएगी, जिससे पहले पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को सबसे अधिक लाभ मिलेगा। इसके बाद उपभोक्ता अपने बकाया बिल का भुगतान एकमुश्त या किश्तों में कर सकते हैं। विलंबित भुगतान अधिभार में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त भुगतान पर प्रथम चरण में 100 प्रतिशत छूट, द्वितीय चरण में 80 प्रतिशत, और तृतीय चरण में 70 प्रतिशत छूट दी जाएगी। वहीं, किश्तों में भुगतान पर प्रथम चरण में छूट क्रमशः 75 प्रतिशत, 65 प्रतिशत और 55 प्रतिशत होगी। वाणिज्यिक, औद्योगिक, और निजी संस्थानों के लिए यह छूट क्रमशः 60 प्रतिशत, 50 प्रतिशत, और 40 प्रतिशत होगी।
उपभोक्ता योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण विभागीय खंड/उपखंड कार्यालय, जनसेवा केंद्र, या विभागीय वेबसाइट www.uppcl.org के माध्यम से करा सकते हैं। पंजीकरण के लिए नवीनतम बिजली बिल और मोबाइल नंबर अनिवार्य होगा। भुगतान भी इन्हीं माध्यमों से एकमुश्त या किश्तों में किया जा सकता है। यदि उपभोक्ता पंजीकरण के बाद तय समय सीमा में भुगतान नहीं करता, तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा, और उसका अधिभार बढ़ा दिया जाएगा। योजना विवादित और न्यायालय में लंबित प्रकरणों का समाधान भी प्रदान करती है, जिसमें उपभोक्ता को भुगतान के बाद अपना केस वापस लेने का वचन देना होगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत किसानों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है। निजी नलकूप वाले किसान इस योजना के तहत 31 मार्च 2023 तक के बकाया पर छूट प्राप्त कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे योजना का लाभ उठाकर अपने बकाया बिलों को जमा करें और अधिकतम छूट प्राप्त करें। उन्होंने कहा, यह योजना उपभोक्ताओं को वित्तीय राहत देने और बकाया बिल जमा करने का बेहतरीन अवसर है। सभी उपभोक्ताओं से आग्रह है कि वे जल्द से जल्द पंजीकरण कराएं।

The post एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं, ब्याज और सरचार्ज में छूट पाये: डीएम first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/2849/feed 0
स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बनेगी महिलाएं https://ibnbharat.com/archives/2846 https://ibnbharat.com/archives/2846#respond Thu, 05 Dec 2024 17:30:01 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2846   आईबीएनभारत,देवरिया। जिले के महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रुप से  सशक्त बनाने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरु हुआ। जिसमें 376 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला प्रशिक्षण अधिकारी, जिला ग्राम्य विकास संस्थान, देसही देवरिया, ने बताया है कि जिला ग्राम्य विकास संस्थान, देसही देवरिया में 2 दिवसीय आवासीय “विद्युत सखी” प्रशिक्षण का ... Read more

The post स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बनेगी महिलाएं first appeared on IBN BHARAT.

]]>
 

आईबीएनभारत,देवरिया।

जिले के महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रुप से  सशक्त बनाने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरु हुआ। जिसमें 376 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिला प्रशिक्षण अधिकारी, जिला ग्राम्य विकास संस्थान, देसही देवरिया, ने बताया है कि जिला ग्राम्य विकास संस्थान, देसही देवरिया में 2 दिवसीय आवासीय “विद्युत सखी” प्रशिक्षण का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 2 दिसंबर से 27 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान कुल 376 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। इन महिलाओं को उनके आवंटित क्षेत्रों में बिजली बिल का ऑनलाइन संग्रह करने का कार्य सौंपा जाएगा। वे प्रिंटर के माध्यम से उपभोक्ताओं को तत्काल रसीद भी प्रदान करेंगी। उनके कार्य के आधार पर ही उनकी आय निर्धारित होगी।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करेगा बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल भुगतान की प्रक्रिया को भी सुगम बनाएगा। महिलाओं को प्रौद्योगिकी और वित्तीय कार्यों में निपुण बनाकर आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण सत्र का संचालन जिला प्रशिक्षण अधिकारी अरुण कुमार पांडे के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में राधामोहन कुशवाहा, वेदपाल, अनामिका, भावना मिश्रा, अवर अभियंता हर्ष यादव, मंधाता मिश्रा, राम सागर प्रसाद और ब्लॉक मिशन प्रबंधक आनंद भैरव ने बतौर वार्ताकार अपनी भागीदारी दी। जिला मिशन प्रबंधक ओमकार तिवारी और गौरव ने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थिति दर्ज की।

The post स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बनेगी महिलाएं first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/2846/feed 0
ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम https://ibnbharat.com/archives/2843 https://ibnbharat.com/archives/2843#respond Thu, 05 Dec 2024 17:24:36 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2843   आईबीएनभारत, देवरिया। स्वामी देवानंद इंटर कॉलेज मठलार में विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ने अपनी विशेष जगह बनाई। जिला युवा कल्याण अधिकारी पुनीत कुमार ने बताया कि सब जूनियर 100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में शाहजहां खातून ने प्रथम, ज्योति यादव ... Read more

The post ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम first appeared on IBN BHARAT.

]]>
 

आईबीएनभारत, देवरिया।

स्वामी देवानंद इंटर कॉलेज मठलार में विकासखंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ने अपनी विशेष जगह बनाई।
जिला युवा कल्याण अधिकारी पुनीत कुमार ने बताया कि सब जूनियर 100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) में शाहजहां खातून ने प्रथम, ज्योति यादव ने द्वितीय और प्रियंका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, सब जूनियर 100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में उमाशंकर यादव ने प्रथम, अनुभव कुमार ने द्वितीय और हेमंत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
800 मीटर दौड़ (जूनियर बालिका वर्ग) में प्रियंका कुमारी ने प्रथम, ज्योति यादव ने द्वितीय और अंजलि ने तृतीय स्थान हासिल किया। सीनियर पुरुष वर्ग के 1500 मीटर दौड़ में अंकित यादव ने प्रथम, गोलू कुमार ने द्वितीय और अंकित प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वॉलीबॉल सीनियर पुरुष वर्ग में गढ़वा खास की टीम ने विजेता का खिताब जीता, जबकि उकिना की टीम उपविजेता रही। कबड्डी (सब जूनियर बालिका वर्ग) में मठलार की टीम विजेता रही और खोमादाई की टीम उपविजेता बनी।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी राजकमल (क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी – लार), संतोष यादव (क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, सलेमपुर) और शत्रुघ्न तिवारी (प्रधानाचार्य- स्वामी देवानंद इंटर कॉलेज, मठलार) ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान गोविंद कुशवाहा, ग्राम पंचायत-भैसही, खेल प्रेमी रंजीत कुमार और श्रीनेत भी उपस्थित रहे।

The post ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/2843/feed 0
पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने देखा फिल्म https://ibnbharat.com/archives/2840 https://ibnbharat.com/archives/2840#respond Thu, 05 Dec 2024 17:16:39 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2840   आईबीएनभारत, धनबाद। दिव्यांगता सप्ताह के अवसर पर पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों के लिए धनबाद राउंड टेबल 342 द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को आईनॉक्स बिग बाजार में भूल भुलैया 3 फिल्म दिखाई गई, जिससे बच्चों में अत्यधिक उत्साह और खुशी का माहौल बना। इस पहल से ... Read more

The post पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने देखा फिल्म first appeared on IBN BHARAT.

]]>
 

आईबीएनभारत, धनबाद।

दिव्यांगता सप्ताह के अवसर पर पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों के लिए धनबाद राउंड टेबल 342 द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को आईनॉक्स बिग बाजार में भूल भुलैया 3 फिल्म दिखाई गई, जिससे बच्चों में अत्यधिक उत्साह और खुशी का माहौल बना। इस पहल से न केवल बच्चों का मनोबल बढ़ा,बल्कि समाज में दिव्यांगता के प्रति जागरूकता भी फैलाने में मदद मिली।कार्यक्रम में राउंड टेबल 342 के अध्यक्ष अनूप गोयल उपाध्यक्ष सुरज सरिया,सचिव रोहित अग्रवाल,कोषाध्यक्ष विनीति लोहरीवाल,पंकज गोयल,पुनित राज गढ़िया के अलावा,पहला कदम स्कूल से सचिव,अनीता अग्रवाल और कौशल अग्रवाल भी उपस्थित थे।अनीता अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन दिव्यांग बच्चों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित हुआ और समाज में दिव्यांगता के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम था। इस प्रकार के आयोजनों से समाज में समावेशिता को बढ़ावा और बच्चों को एक सकारात्मक संदेश मिलता है।

The post पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने देखा फिल्म first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/2840/feed 0
श्रीमद्भागवत केवल पुस्तक नहीं साक्षात् श्री कृष्ण स्वरूप है- महंत राजीव लोचन शरण https://ibnbharat.com/archives/2837 https://ibnbharat.com/archives/2837#respond Thu, 05 Dec 2024 17:14:16 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2837   आईबीएनभारत,धनबाद। हाउसिंग काॅलोनी धनबाद के समस्त भक्त जनों के तत्वावधान में चल‌ रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन बुधवार को कथा वाचक महंथ राजीव लोचन शरण महाराज द्वारा शुकदेव जन्म, परीक्षित श्राप और अमर कथा का वर्णन करते हुए बताया कि नारद जी के कहने पर पार्वती जी ने भगवान शिव से ... Read more

The post श्रीमद्भागवत केवल पुस्तक नहीं साक्षात् श्री कृष्ण स्वरूप है- महंत राजीव लोचन शरण first appeared on IBN BHARAT.

]]>
 

आईबीएनभारत,धनबाद।

हाउसिंग काॅलोनी धनबाद के समस्त भक्त जनों के तत्वावधान में चल‌ रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन बुधवार को कथा वाचक महंथ राजीव लोचन शरण महाराज द्वारा शुकदेव जन्म, परीक्षित श्राप और अमर कथा का वर्णन करते हुए बताया कि नारद जी के कहने पर पार्वती जी ने भगवान शिव से पूछा कि उनके गले में जो मुंडमाला है वह किसकी है तो भोलेनाथ ने बताया वह मुंड किसी और के नहीं बल्कि स्वयं पार्वती जी के हैं। हर जन्म में पार्वती जी विभिन्ना रूपों में शिव की पत्नी के रूप में जब भी देह त्याग करती शंकर जी उनके मुंड को अपने गले में धारण कर लेते पार्वती ने हंसते हुए कहा हर जन्म में क्या मैं ही मरती रही, आप क्यों नहीं।शंकर जी ने कहा हमने अमर कथा सुन रखी है पार्वती जी ने कहा मुझे भी वह अमर कथा सुनाइए शंकर जी पार्वती जी को अमर कथा सुनाने लगे। शिव-पार्वती के अलावा सिर्फ एक तोते का अंडा था जो कथा के प्रभाव से फूट गया उसमें से श्री सुखदेव जी का प्राकट्य हुआ कथा सुनते सुनते पार्वती जी सो गई वह पूरी कथा श्री सुखदेव जी ने सुनी और अमर हो गए शंकर जी सुखदेव जी के पीछे उन्हें मृत्युदंड देने के लिए दौड़े। सुखदेव जी भागते भागते व्यास जी के आश्रम में पहुंचे और उनकी पत्नी के मुंह से गर्भ में प्रविष्ट हो गए। 12 वर्ष बाद श्री सुखदेव जी गर्व से बाहर आए इस तरह श्री सुखदेव जी का जन्म हुआ।
कथा व्यास जी ने बताया कि भगवान की कथा विचार, वैराग्य, ज्ञान और हरि से मिलने का मार्ग बता देती है। राजा परीक्षित के कारण भागवत कथा पृथ्वी के लोगों को सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। समाज द्वारा बनाए गए नियम गलत हो सकते हैं किंतु भगवान के नियम ना तो गलत हो सकते हैं और नहीं बदले जा सकते हैं।
कथा व्यास जी ने उन्होंने कहा कि भागवत के चार अक्षर इसका तात्पर्य यह है कि भा से भक्ति, ग से ज्ञान, व से वैराग्य और त त्याग जो हमारे जीवन में प्रदान करे उसे हम भागवत कहते है। इसके साथ साथ भागवत के छह प्रश्न, निष्काम भक्ति, 24 अवतार श्री नारद जी का पूर्व जन्म, परीक्षित जन्म, कुन्ती देवी के सुख के अवसर में भी विपत्ति की याचना करती है। क्यों कि दुख में ही तो गोविन्द का दर्शन होता है। जीवन की अन्तिम बेला में दादा भीष्म गोपाल का दर्शन करते हुये अद्भुत देह त्याग का वर्णन किया। साथ साथ परीक्षित को श्राप कैसे लगा तथा भगवान श्री शुकदेव उन्हे मुक्ति प्रदान करने के लिये कैसे प्रगट हुये इत्यादि कथाओं का भावपूर्ण वर्णन किया।
साथ ही श्रीमद् भागवत तो दिव्य कल्पतरु है यह अर्थ, धर्म, काम के साथ साथ भक्ति और मुक्ति प्रदान करके जीव को परम पद प्राप्त कराता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत केवल पुस्तक नही साक्षात श्रीकृष्ण स्वरुप है। इसके एक एक अक्षर में श्रीकृष्ण समाये हुये है। उन्होंने कहा कि कथा सुनना समस्त दान, व्रत, तीर्थ, पुण्यादि कर्मो से बढ़कर है। कथा सुनकर पांडाल में उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। कथा के मध्य में मेरी लगी श्याम संग प्रीत और मां की ममता के महत्व का भजन सुनकर भक्त आत्मसात हो गये।
दूसरे दिन के मुख्य यजमान- आर.के.सिंह सपरिवार पूजन के मुख्य यजमान-रहे। कथा स्थल में यजमानों सहित कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई। कथा में मुख्य रूप से समाजसेवी उदय प्रताप सिंह, समाजसेवी,अमरेश सिंह,चंदन सिंह , सोनी झा , पवन ,अविनाश, विवेक ,राहुल,मनीष रंजन,शाही, कार्तिकेय, बी डी सिंह समस्त भक्त जनों की उपस्थिति रही।

The post श्रीमद्भागवत केवल पुस्तक नहीं साक्षात् श्री कृष्ण स्वरूप है- महंत राजीव लोचन शरण first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/2837/feed 0
खेल से सबको खेलने, फलने और आगे बढ़ने की मिलती है प्रेरणा : मुख्यमंत्री https://ibnbharat.com/archives/2834 https://ibnbharat.com/archives/2834#respond Thu, 05 Dec 2024 04:04:59 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2834   आईबीएनभारत, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खेल की गतिविधियों को ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, विकास खंड और विधानसभा स्तर तक बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार सांसद खेल स्पर्धा की तर्ज पर विधायक खेल स्पर्धा को प्रोत्साहित करेगी। इसके लिए विधायको का आह्वान किया जाएगा। गांव से लेकर विधानसभा स्तर तक होने के ... Read more

The post खेल से सबको खेलने, फलने और आगे बढ़ने की मिलती है प्रेरणा : मुख्यमंत्री first appeared on IBN BHARAT.

]]>
 

आईबीएनभारत, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खेल की गतिविधियों को ग्राम पंचायत, न्याय पंचायत, विकास खंड और विधानसभा स्तर तक बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार सांसद खेल स्पर्धा की तर्ज पर विधायक खेल स्पर्धा को प्रोत्साहित करेगी। इसके लिए विधायको का आह्वान किया जाएगा। गांव से लेकर विधानसभा स्तर तक होने के बाद इस स्पर्धा को जिले स्तर पर सांसद खेल स्पर्धा के रूप में परिवर्तित कर दिया जाएगा।

सीएम योगी बुधवार को उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के द्वितीय संस्करण के शुभारंभ एवं षष्ठम ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ स्मृति अखिल भारतीय प्राइजमनी कबड्डी प्रतियोगिता के समापन-पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ग्रामीण खेल लीग की मशाल को गत लीग में दो गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलेटिक खिलाड़ी अभय को सौंपकर लीग के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किया और कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला समाप्त होने के बाद खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल से सबको खेलने, फलने और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यही बात कहते हैं कि जो खेलेगा वही खिलेगा। जो खिलेगा वही फलेगा और बढ़ेगा भी। पीएम मोदी की प्रेरणा से देश में खेलो इंडिया, फिट इंडिया मूवमेंट, सांसद खेल स्पर्धा और हर जिले में स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (साई) के सेंटर स्थापित कर खेल की गतिविधियों को पूरी प्रतिबद्धता से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी तरह राज्य के अंदर भी खेल की गतिविधियों को बढ़ाने और आज की वैश्विक प्रतिस्पर्धा के अनुरूप स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने के कार्यक्रम युद्व स्तर पर चलाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश ग्रामीण लीग इसी की कड़ी है।

*प्रदेश में अब तक पांच सौ खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरी*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खेलों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार खेल से जुड़ी निजी संस्थाओं को भी प्रोत्सहित कर रही है। इसके लिए खेल नीति में संशोधन भी किया गया है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में सीधी भर्ती से लेकर स्पोर्ट्स कोटा से नौकरी देने की व्यवस्था की गई है। प्रदेश सरकार अब तक पांच सौ से अधिक खिलाड़ियों को सरकार के युवा कल्याण, पुलिस, परिवहन आदि विभागों में सेवायोजित कर उन्हें करियर के प्रति आश्वस्त कर चुकी है। प्रदेश सरकार खेलों को लेकर जो कार्यक्रम चला रही है उससे आने वाले समय मे खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने में और मदद मिलेगी।

ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता यूपी के खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपये
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से ओलंपिक एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ तथा कांस्य पदक विजेता को 2 करोड़ रुपये देने की व्यवस्था है। ओलंपिक की टीम स्पर्धा में यह राशि क्रमशः 3, 2 व 1 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि एशियन गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता को 3 करोड़, रजत पदक विजेता को 1.5 करोड़ तथा कांस्य पदक विजेता को 75 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाता है। इसी तरह कामनवेल्थ खेल तथा विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता को 1.5 करोड़, रजत पदक विजेता को 75 लाख व कांस्य पदक विजेता को 50 हजार रुपये दिए जाते हैं। ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को 10 लाख रुपये तथा कामनवेल्थ और वर्ल्ड चैंपियनशिप के प्रतिभागी खिलाड़ियों को 5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

खेलों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता से प्रयास करते रहे ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ
इस अवसर पर अपने गुरुदेव और जिनकी स्मृति में यह कबड्डी प्रतियोगिता हुई, का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का पूरा जीवन देश और धर्म के लिए समर्पित रहा। साथ ही वह खेलों को भी आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता से प्रयास करते रहे। संबोधन से पूर्व सीएम योगी ने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

यूपी ने देश को दिए कई प्रमुख कबड्डी खिलाड़ी
सीएम योगी ने कहा कि यूपी ने देश को कई प्रमुख कबड्डी खिलाड़ी दिए। संजीव बालियान, बृजेंद्र, यशपाल, धर्मवीर, योगराज, राहुल चौधरी, नितिन तोमर आदि का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने अपने जज्बे से कबड्डी के खेल को नई ऊंचाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कबड्डी केवल ताकत का खेल नहीं है। इसमें सजगता, स्फूर्ति और टीम वर्क भी बेहद जरूरी है।

खेलों को आगे बढ़ाने के लिए सीएम के नेतृत्व में लिए गए कई ऐतिहासिक निर्णय: खेल मंत्री
कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश में खेलों को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए। मेरठ में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर खेल विश्वविद्यालय से लेकर ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम का निर्माण हो या फिर खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि दोगुना करना, इसी का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि पहले ग्रामीण खेल लीग में विजेताओं को कोई वरीयता नहीं मिलती थी, अब खेल एसोसिएशनों के माध्यम से इस लीग को जोड़कर विजेताओं को सरकारी नौकरी में वरीयता दी जाएगी।
इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक फतेह बहादुर सिंह, विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, प्रदेश के खेल सचिव एलवाई सुहास, खेल निदेशक आरपी सिंह, पूर्व महापौर डॉ. सत्या पांडेय, जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष अरुणेश शाही, हॉकी की पूर्व ओलंपियन प्रेम माया, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास, भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, कुश्ती संघ के दिनेश सिंह, जिला एथलेटिक्स संघ के अजय सिंह टप्पू, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग पर एक शार्ट फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।

फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया मुख्यमंत्री ने
कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का आनंद उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। सीएम ने दोनों टीमों उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के खिलाड़ियों के बेहतर मूव्स पर ताली बजाकर उनकी हौसला बढ़ाया। मुकाबला समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री ने विजयी टीमों और दोनों सेमी फाइनलिस्ट टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

यूपी की टीम ने किया खिताब अपने नाम
कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में उत्तर की टीम ने कड़े और रोमांचक मुकाबले में आंध्र प्रदेश की टीम को 54-52 के अंतर से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। विजेता यूपी टीम को सरकार की तरफ से ट्रॉफी, दो लाख रुपये और उप विजेता आंध्र प्रदेश को ट्रॉफी, एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। सेमी फाइनल खेलने वाली बाकी दो टीमों एचपीसीएल मुंबई और पंजाब को भी सीएम के हाथों ट्रॉफी व पचास-पचास हजार रुपये का पुरस्कार मिला। मुख्यमंत्री ने इन सभी चार टीमों के खिलाड़ियों को मेडल भी पहनाकर सम्मानित किया।

The post खेल से सबको खेलने, फलने और आगे बढ़ने की मिलती है प्रेरणा : मुख्यमंत्री first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/2834/feed 0
जिले के संगठन चुनाव के लिए पर्यवेक्षक घोषित https://ibnbharat.com/archives/2832 https://ibnbharat.com/archives/2832#respond Thu, 05 Dec 2024 03:59:25 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2832 आईबीएनभारत , लखनऊ। प्रदेश  भाजपा ने जिले के संगठन चुनाव के लिए पर्यवेक्षक घोषित किया है। जिसमें सुरेश कुमार खन्ना को गाजियाबाद महानगर, नोएडा महानगर, गौतमबुद्धनगर तथा बुलन्दशहर,  सूर्य प्रताप शाही को आगरा जिला, आगरा महानगर, मथुरा जिला एवं मथुरा महानगर, स्वतंत्र देव सिंह को गोरखपुर जिला, गोरखपुर महानगर व महराजगंज, धर्मपाल सिंह मेरठ जिला, मेरठ महानगर ... Read more

The post जिले के संगठन चुनाव के लिए पर्यवेक्षक घोषित first appeared on IBN BHARAT.

]]>
आईबीएनभारत , लखनऊ।

प्रदेश  भाजपा ने जिले के संगठन चुनाव के लिए पर्यवेक्षक घोषित किया है। जिसमें सुरेश कुमार खन्ना को गाजियाबाद महानगर, नोएडा महानगर, गौतमबुद्धनगर तथा बुलन्दशहर,  सूर्य प्रताप शाही को आगरा जिला, आगरा महानगर, मथुरा जिला एवं मथुरा महानगर, स्वतंत्र देव सिंह को गोरखपुर जिला, गोरखपुर महानगर व महराजगंज, धर्मपाल सिंह मेरठ जिला, मेरठ महानगर एवं बागपत, नरेन्द्र कश्यप को बरेली जिला, बरेली महानगर एवं आंवला, सोमेन्द्र तोमर को बलरामपुर व श्रावस्ती, जसवंत सैनी को अमेठी, सुलतानपुर एवं प्रतापगढ जिले के लिए पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  डा. रमापति राम त्रिपाठी लखनऊ जिला, लखनऊ महानगर एवं उन्नाव, प्रदेश उपाध्यक्ष  पंकज सिंह अम्बेडकरनगर, अयोध्या जिला एवं अयोध्या महानगर, संतोष सिंह मुरादाबाद जिला, मुरादाबाद महानगर व रामपुर, सुनीता दयाल मैनपुरी, फिरोजाबाद जिला एवं फिरोजाबाद महानगर, प्रदेश महामंत्री  गोविन्द नारायण शुक्ल मीरजापुर, भदोही एवं सोनभद्र, अमर पाल मौर्य जालौन, चित्रकूट, बांदा एवं हमीरपुर, अनूप गुप्ता प्रयागराज महानगर, प्रयागराज गंगापार, प्रयागराज यमुनापार एवं कौशाम्बी,  प्रियंका रावत फतेहपुर एवं महोबा, संजय राय बाराबंकी एवं रायबरेली, सुभाष यदुवंश लखीमपुर, सीतापुर एवं हरदोई, रामप्रताप सिंह चौहान झांसी जिला, झांसी महानगर एवं ललितपुर, प्रदेश मंत्री शंकर गिरि मुजफ्फरनगर व बिजनौर, प्रदेश कोषाध्यक्ष  मनीष कपूर को हापुड़ एवं गाजियाबाद, प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा  रामचन्द्र कनौजिया को औरैया एवं इटावा जिला का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।  राष्ट्रीय परिषद सदस्य  प्रभा शंकर पाण्डेय सहारनपुर जिला व सहारनपुर महानगर, राष्ट्रीय परिषद सदस्य डा. एम.पी. सिंह शाहजहांपुर जिला, शाहजहांपुर महानगर एवं पीलीभीत, राष्ट्रीय परिषद सदस्य  विनोद पाण्डेय अलीगढ़ जिला, अलीगढ़ महानगर एवं हाथरस, राष्ट्रीय परिषद सदस्य  शेषनाथ आचार्य बहराइच एवं गोण्डा, राज्यसभा सदस्य  दर्शना सिंह संभल व अमरोहा, राज्यसभा सदस्य चौधरी तेजवीर सिंह सिद्धार्थनगर एवं संतकबीरनगर, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष  राकेश त्रिवेदी शामली, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष  अक्षयवर लाल गौंड लालगंज, आजमगढ़ एवं मऊ, पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री  जय प्रकाश चतुर्वेदी कानपुर उत्तर, कानपुर दक्षिण एवं कानपुर ग्रामीण, पूर्व प्रदेश महामंत्री  विन्ध्यवासिनी कुमार कानपुर देहात, फर्रूखाबाद एवं महोबा, पूर्व प्रदेश महामंत्री  अश्वनी त्यागी जौनपुर, मछलीशहर एवं गाजीपुर, पूर्व सांसद सुब्रत पाठक वाराणसी महानगर, वाराणसी जिला एवं चंदौली, पूर्व सांसद  पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल बदायूं, कासगंज एवं एटा,क्षपूर्व सांसद  लल्लू सिंह कुशीनगर, देवरिया एवं बलिया, पूर्व विधायक श्री सुरेन्द्र नारायण ओढे को बस्ती जिला पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया ।

The post जिले के संगठन चुनाव के लिए पर्यवेक्षक घोषित first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/2832/feed 0