देवरिया - IBN BHARAT https://ibnbharat.com Top News | Breaking News | Live News Wed, 10 Jul 2024 15:37:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.2 https://ibnbharat.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-News-logo-by-A-2023-09-08T145010.360-32x32.png देवरिया - IBN BHARAT https://ibnbharat.com 32 32 पढ़ाई में दूरी बनी बाधा तो मंशा ने गांव में खोल ली डिजिटल लाइब्रेरी https://ibnbharat.com/archives/2761 https://ibnbharat.com/archives/2761#respond Wed, 10 Jul 2024 15:37:25 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2761 बुधवार को मुसैला में अपनी दादी से कराया डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ जागृति संस्था ने बढ़ाया मदद का हाथ, उपलब्ध कराए उपकरण, सालभर देगी मार्गदर्शन देवरिया- कहते हैं न ठोकरें इंसान को चलना सीखा देती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ 21 वर्षीय मंशा यादव के साथ। खुद की पढ़ाई में दूरी बाधा बनीं तो मंशा ... Read more

The post पढ़ाई में दूरी बनी बाधा तो मंशा ने गांव में खोल ली डिजिटल लाइब्रेरी first appeared on IBN BHARAT.

]]>
  • बुधवार को मुसैला में अपनी दादी से कराया डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ
  • जागृति संस्था ने बढ़ाया मदद का हाथ, उपलब्ध कराए उपकरण, सालभर देगी मार्गदर्शन
  • देवरिया- कहते हैं न ठोकरें इंसान को चलना सीखा देती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ 21 वर्षीय मंशा यादव के साथ। खुद की पढ़ाई में दूरी बाधा बनीं तो मंशा ने आसपास के गांव की छात्राओं के शिक्षा की राह आसान करने का बीड़ा उठा लिया। एक साल की कसमकस के बाद आखिरकार बुधवार को उसका सपना पूरा हो गया। उसने गांव के निकट डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। यहां एक साथ 52 छात्र-छात्रा पढ़ाई कर सकते हैं। जिसकी सराहना चहुंओर हो रही है।
    बुधवार को भलुअनी ब्लाक के मुसैला चौराहे पर हुए डिजिटल लाइब्रेरी के शुभारंभ अवसर पर आसपास के गांवों से छात्र-छात्राएं, महिलाएं व संभ्रांत लोग पहुंचे हुए थे। मंशा के हौसले का समर्थन करने व जरूरी सहयोग प्रदान करने के लिए जागृति की टीम भी पहुंची थी। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से चल रहे टेक शक्ति प्रोजेक्ट की मैनेजर शिल्पी सिंह ने कहा कि मंशा की यह पहल समाज के लिए प्रेरणादायक है। ग्रामीण इलाके में डिजिटल लाइब्रेरी खोलकर मंशा ने खुद को स्वावलंबी बनाने के साथ आसपास के गांव के छात्र-छात्राओं को आधुनिक शिक्षा पद्धति से जोड़ने का कार्य किया है। आमतौर पर ऐसी सुविधाएं बड़े शहरों में ही मिला करती हैं। मंशा की मेहनत और लगन को देखते हुए हमारी संस्था जरूरी उपकरण मुहैया कराने के साथ मार्गदर्शन प्रदान कर रही है। जिससे आने वाले समय में इस लाइब्रेरी को और विस्तृत बनाया जा सके। इस दौरान उद्यम कोर दर्पण, कंटेंट रायटर बैकुंठनाथ शुक्ल, डिजिटल उद्यम मित्र अंबिकेश चौबे, सद्दाम हुसैन, ग्राम प्रधान समेत तमाम गणमान्य मौजूद रहे।

    4.80 लाख के निवेश से बनाया डिजिटल लाइब्रेरी

    भलुअनी ब्लाक के खिरसर गांव की रहने वाली मंशा यादव बताती हैं कि इसी साल मेरी स्नातक की पढ़ाई पूरी हुई है। मेरा सपना था कि मैं पढ़-लिखकर पीसीएस बनूं। इसके लिए मैं खुखूंदू स्थित एक लाइब्रेरी में जाती थी। ऑटो या बस समय पर नहीं मिलने से आने-जाने में देर होती थी। बरसात या ठंड के दिनों में मैं लाइब्रेरी नहीं जा पाती थी जिसके कारण मेरी पढ़ाई प्रभावित होती थी। तभी मैंने ठान लिया कि यह परेशानी अन्य छात्राओं को नहीं होने दूंगी। मैं और मेरे भाई अनिल ने मिलकर डिजिटल लाइब्रेरी का प्रोजेक्ट तैयार किया। पिता जी ने आर्थिक सहयोग के लिए हामी भर दी। आज मेरा सपना साकार हो गया।

    The post पढ़ाई में दूरी बनी बाधा तो मंशा ने गांव में खोल ली डिजिटल लाइब्रेरी first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/2761/feed 0
    बायोमैट्रिक उपस्थिति के अभाव में अब नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति https://ibnbharat.com/archives/2732 https://ibnbharat.com/archives/2732#respond Wed, 26 Jun 2024 15:36:10 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2732 सरकार के नए फ़रमान से प्रवेश कराकर विद्यालय से ग़ायब रहने वाले छात्रों के उड़े होश देवरिया – योगी सरकार विद्यालयों में छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर बेहद सजग और संवेदनशील दिखाई दे रही है। जहां एक तरफ पूर्व में ही प्राइमरी शिक्षा में शिक्षकों के आनलाईन उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई तो ... Read more

    The post बायोमैट्रिक उपस्थिति के अभाव में अब नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    सरकार के नए फ़रमान से प्रवेश कराकर विद्यालय से ग़ायब रहने वाले छात्रों के उड़े होश

    देवरिया – योगी सरकार विद्यालयों में छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर बेहद सजग और संवेदनशील दिखाई दे रही है। जहां एक तरफ पूर्व में ही प्राइमरी शिक्षा में शिक्षकों के आनलाईन उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई तो वहीं महाविद्यालयों में भी शिक्षकों कर्मचारियों और छात्र छात्राओं के लिए बायोमैट्रिक उपस्थिति पर ज़ोर दिया है। इतना ही नहीं अब तो यह भी फ़रमान जारी हो गया है कि छात्र /छात्राओं की दैनिक उपस्थिति आधार बेस्ड बायोमेट्रिक / फेशियल अथेंटिकेशन के द्वारा नहीं कराये जाने पर उन्हें छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की सुविधा से वंचित होना पड़ेगा।

    दरअसल उच्च कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए इस नई व्यवस्था के लागू हो जाने के बाद विद्यालयो में प्रवेश कराकर पूरे वर्ष भर ग़ायब रहने वाले छात्र छात्राओं के होश उड़ गए हैं। इतना ही नहीं शिक्षण संस्थाओं में भी बेचैनी व्याप्त हो गई है ।यदि इतनी बड़ी संख्या में छात्र छात्राएँ छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित होंगें तो इसका सीधा असर छात्र संख्या पर पड़ेगा।

    देवरिया जनपद के मुख्य विकास अधिकारी ने अपने पत्रांक साठ /छात्रवृत्ति/ पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग /2024-पच्चीस दिनांक इक्कीस जून 2024 द्वारा जनपद के सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों को यह निर्देशित किया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति प्राप्त करने वाले समस्त छात्र छात्राओं की दैनिक उपस्थिति आधार बेस्ट बायोमेट्रिक /फेसियल आथंटिकेशन के द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया जाये ।यदि किसी छात्र छात्रा का विद्यालय में 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति होगी तो उसे छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति अनुमन्य नहीं होगा ।

    इस नए फ़रमान से सुदूर ग्रामीण अंचल में स्थित विद्यालयों के संचालकों के भी होश उड़ गये हैं क्योंकि इनमें से अधिकांश विद्यालयों में छात्र प्रवेश तो इस लालच में ले लेते हैं कि उन्हें छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति प्राप्त होगी और बाहर जाकर रोज़ी रोज़गार तलाश करते हैं। लेकिन यदि बायोमैट्रिक उपस्थिति में अनिवार्य हो जाएगा तो फिर उन्हें छात्र वृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित होना ही पड़ेगा। चुकी 2024 – 25 में यह व्यवस्था रोज़गार परक पाठ्यक्रमों जैसे बी बी ए, एम बी ए , बी सी ए, बी डी एस, एम बी बी एस पी एच डी आदि पाठ्यक्रमों में लागू करने की अनिवार्यता है।

    जबकि अगले सत्र से सभी दशमोत्तर कक्षाओं में भी यह व्यवस्था अनिवार्य रूप से लागू कर दी जाएगी । इस फ़रमान द्वारा सरकार की मंशा यह हैं कि विद्यालय में 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति वाले छात्र छात्राओं को ही इस योजना का लाभ मिले ।इस फ़रमान से छात्र छात्राओं की उपस्थिति में तो वृद्धि होगी लेकिन इस सख़्त निर्देश के लागू हो जाने के बाद ऐसे शिक्षण संस्थाओं के संचालकों के होंठ सूख गए हैं जिनके वहाँ न तो पर्याप्त मात्रा में शिक्षक है और नही संसाधान लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी इस लालच में प्रवेश ले लेते हैं की उन्हें बिना विद्यालय गए ही छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति के मद में वर्ष में एक बार मोटी रक़म प्राप्त हो जाएगी।

    The post बायोमैट्रिक उपस्थिति के अभाव में अब नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/2732/feed 0
    रिहायशी छप्पर में आग लगने से महिला जिंदा जली, बहू व पोता झुलसे https://ibnbharat.com/archives/2714 https://ibnbharat.com/archives/2714#respond Thu, 02 May 2024 13:41:09 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2714 देवरिया। देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र में गेहूं के जल रहे डंठल से उड़ी चिंगारी ने बुधवार को गौरीबाजार के पथरहट में तबाही मचा दी। एक रिहायशी छप्पर में आग लगने से उसमें सो रही बुजुर्ग महिला जिंदा जल गई जबकि आग बुझाने की कोशिश में उसकी बहू व पौत्र झुलस गए। एक गाय ... Read more

    The post रिहायशी छप्पर में आग लगने से महिला जिंदा जली, बहू व पोता झुलसे first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>

    देवरिया। देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र में
    गेहूं के जल रहे डंठल से उड़ी चिंगारी ने बुधवार को गौरीबाजार के पथरहट में तबाही मचा दी। एक रिहायशी छप्पर में आग लगने से उसमें सो रही बुजुर्ग महिला जिंदा जल गई जबकि आग बुझाने की कोशिश में उसकी बहू व पौत्र झुलस गए। एक गाय व 8 बकरियां भी जल कर मर गईं। घटना की सूचना पाकर डीएम और एसपी ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली।
    गौरीबाजार थाना क्षेत्र स्थित पथरहट गांव के कुछ लोगों के खेतों में बुधवार को दोपहर बाद एक बजे गांव गेहूं के डंठल में आग पकड़ ली। तेज हवाओं के कारण आग की लपटें दूर-दूर तक जा रही थीं। घबराए ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। हालांकि तेज हवाओं की वजह से वे सफल नहीं हो पाए और आग गांव तक पहुंच गई। स्व. वासुदेव के पुत्र मुख्तार गोड़ की रिहायशी छप्पर में आग पकड़ ली। छप्पर धू-धू कर जलने लगी।


    छप्पर में सो रही स्व. वासुदेव की पत्नी गुलाबी देवी (75) निकल कर भाग नहीं पाई। वह जिंदा जल गई। आग बुझाने की कोशिश में मुख्तार की पत्नी रुमाली देवी(60) व रामनाथ का पुत्र संदीप (19) बुरी तरह झुलस गए। आग की लपटों ने बगल में छप्पर को भी अपने आगोश में ले लिया। उसमें बंधी एक गाय व 8 बकरियां जलकर मर गईं। आग लगने की सूचना पाकर डीएम अखंड प्रताप सिंह, एसपी संकल्प शर्मा व एसडीएम विपिन द्विवेदी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पीड़ित परिवार से बातचीत कर घटना की जानकारी ली।

    The post रिहायशी छप्पर में आग लगने से महिला जिंदा जली, बहू व पोता झुलसे first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/2714/feed 0
    मंदिर के पूजारी की पीट पीट कर हत्या, आक्रोश https://ibnbharat.com/archives/2700 https://ibnbharat.com/archives/2700#respond Wed, 01 May 2024 17:30:03 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2700 देवरिया। भलुअनी थाना क्षेत्र के बारीपुर स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के पुजारी की गांव के कुछ लोगों ने पीट पीट कर हत्या दिया। के पीछे कारण दो दिन पूराना विवाद बताया जा रहा है। एसपी संकल्प शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी लिया। सूचना पर मन्दिर के पीठाधीश्वर शिवचरण दास व उत्तराधिकारी गोपालदास सहित बड़ी संख्या ... Read more

    The post मंदिर के पूजारी की पीट पीट कर हत्या, आक्रोश first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>

    देवरिया। भलुअनी थाना क्षेत्र के बारीपुर स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर के पुजारी की गांव के कुछ लोगों ने पीट पीट कर हत्या दिया। के पीछे कारण दो दिन पूराना विवाद बताया जा रहा है। एसपी संकल्प शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी लिया। सूचना पर मन्दिर के पीठाधीश्वर शिवचरण दास व उत्तराधिकारी गोपालदास सहित बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे। वहीं, क्षेत्राधिकारी आदित्य गौतम और थानाध्यक्ष अर्चना सिंह ने गांव में छापेमारी कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। मन्दिर के उत्तराधिकारी गोपालदास ने कहा कि दो दिन पूर्व हुए विवाद में अशोक चौबे ने तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इससे आरोपियों के हौंसले बढ़ गए।

    भलुअनी गांव के तेनुआ में एक व्यक्ति के घर मुंडन था। रात में मीट और शराब का दौर चल रहा था। अशोक के घर के बगल में उनका भांजा किराने की दुकान चलाता है। रात के करीब 11 बजे कुछ लोग शराब के नशे में दुकान पर पहुंचे और दुकान खोलने पर जोर देने लगे, अशोक ने उन्हें समझाया की रात को दुकान नहीं खुलेगी सुबह आएगा। इसी बात को लेकर उन लोगों ने अशोक की पिटाई कर दी। मंगलवार को दिन में किसी ने गांव में यह चर्चा कर दी कि अशोक थाने पर नामजद तहरीर दिए हैं। इसी बात से आरोपी पक्ष खार खाया हुआ था। उसी रंजिश में मंगलवार की देर रात कुछ लोगों ने अशोक को मारा पीटा। इस दौरान उनकी मौत हो गई। मामले में पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    The post मंदिर के पूजारी की पीट पीट कर हत्या, आक्रोश first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/2700/feed 0
    चार पर लूट व मारपीट का केस दर्ज https://ibnbharat.com/archives/2698 https://ibnbharat.com/archives/2698#respond Wed, 01 May 2024 17:12:43 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2698 देवरिया। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने एक नामजद समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के देवरिया उर्फ शामपुर गांव निवासी नुरुलहोदा खान पुत्र स्व फकरे आलम खान ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि उसकी पत्नी परवीन ने अपने नाम से  16 दिसम्बर 2022 को आराजी संख्या 107 ... Read more

    The post चार पर लूट व मारपीट का केस दर्ज first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>

    देवरिया। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने एक नामजद समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के देवरिया उर्फ शामपुर गांव निवासी नुरुलहोदा खान पुत्र स्व फकरे आलम खान ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि उसकी पत्नी परवीन ने अपने नाम से  16 दिसम्बर 2022 को आराजी संख्या 107 मि. रकबा 0.012 हे.टे. जमीन का बैनामा अपनी माता मो निबुननिसा से लिया। उक्त बैनामा का दाखिल खारिज में सहनवाज खां पुत्र मोहीबुल्ला खान हमारे ही गांव का है उसने  आपत्ति कर वाद दाखिल की है।  उसी बात से शहनवाज हम प्रार्थी से रंजिश रखता है। वह  7 फरवरी को समय लगभग 11.30 बजे दिन में दाखिल खारिज की तारीख तहसीलदार सलेमपुर के न्यायालय में थी। वह भी अपने मुकदमे की पैरवी  में तहसील सलेमपुर कोर्ट में गया था। उसी समय सहनवाज पुत्र महीबुल्लाह व 3-4 लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। वही एक रुपये भी पाकेट से जबर्दस्ती निकाल लिया। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर गांव के  पुलिस ने सहनवाज पुत्र महीबुल्लाह व चार लोग नाम पता अज्ञात के खिलाफ लूट समेत मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

    The post चार पर लूट व मारपीट का केस दर्ज first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/2698/feed 0
    सुनसान घर को चोरों ने खंगाला https://ibnbharat.com/archives/2696 https://ibnbharat.com/archives/2696#respond Wed, 01 May 2024 17:10:54 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2696 तरकुलवा। तरकुलवा थाना क्षेत्र के कंचनपुर ग्राम सभा अंतर्गत भगोना टोले पर एक सुनसान मकान को अज्ञात चोरों ने खंगाल डाला। परिजन जब एक सप्ताह बाद जब दवा करा कर वापस आए तो घर का नजारा देख आवक रह गए।  घर मे रखा सारा सामान उठा ले गए थे।परिजन 112 को सूचना दी मौके पर ... Read more

    The post सुनसान घर को चोरों ने खंगाला first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>

    तरकुलवा। तरकुलवा थाना क्षेत्र के कंचनपुर ग्राम सभा अंतर्गत भगोना टोले पर एक सुनसान मकान को अज्ञात चोरों ने खंगाल डाला। परिजन जब एक सप्ताह बाद जब दवा करा कर वापस आए तो घर का नजारा देख आवक रह गए।  घर मे रखा सारा सामान उठा ले गए थे।परिजन 112 को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस लौट आयी।
    भगोना टोला निवासी परदेसी पाल  गाँव से हटकर सड़क के किनारे मकान बनवा कर रहते हैं। एक सप्ताह पहले उनको फ़ालिस मार दिया था। पत्नी उन को इलाज कराने के लिए गोरखपुर लेकर चली गई थीं।  घर पर कोई नहीं था। एक सप्ताह के बाद पति-पत्नी जब घर वापस आए तो घर का नजारा देख दंग रह गए। अंदर जाकर देखा तो चोर छत के रास्ते अन्दर घर में घुसकर  रखा इनवर्टर बैट्री कूलर पंखा तथा अलमारी में रखा 8 जेवर चुरा ले गए थे। घटना की सूचना पीड़ित ने 112 नंबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन किया।

    The post सुनसान घर को चोरों ने खंगाला first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/2696/feed 0
    जानलेवा हमला करने में पांच के खिलाफ केस https://ibnbharat.com/archives/2694 https://ibnbharat.com/archives/2694#respond Wed, 01 May 2024 17:08:53 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2694 देवरिया। छत पर सोने को लेकर हुए विवाद में पट्टीदारों ने एक महिला और उसके पति को लाठी, डंडे से मारकर सिर फोड़ दिया। इस हमले दोनों को गंभीर चोटें आई और उनका मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। इस मामले में दंपत्ति के बेटे की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने जानलेवा हमला ... Read more

    The post जानलेवा हमला करने में पांच के खिलाफ केस first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>

    देवरिया। छत पर सोने को लेकर हुए विवाद में पट्टीदारों ने एक महिला और उसके पति को लाठी, डंडे से मारकर सिर फोड़ दिया। इस हमले दोनों को गंभीर चोटें आई और उनका मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। इस मामले में दंपत्ति के बेटे की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने जानलेवा हमला समेत पांच के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
    सदर कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर निवासी अंकित कुशवाहा ने तहरीर दिया कि उसके पिता उमेश कुशवाहा व माता कुसुम देवी को उनके पट्टीदार ने परिजनों के साथ मिलकर छत पर सोने को लेकर हुए विवाद में 24 अप्रैल की रात आठ बजे कुदाल, लाठी,डंडा से हमला कर दिया। इसमें उसके माता, पिता का सिर फट गया और मारकर अधमरा कर दिया गया। दोनों को बेहोशी की हालत में ग्रामीणों के सहयोग से मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। हालांकि दोनों अभी खतरे से बाहर नहीं हैं। वहीं हमला करने वाले जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने विजयी कुशवाहा, प्रमिला कुशवाहा, रोहित, मोहित, रानी कुशवाहा के खिलाफ धारा-147, 323, 307, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

    The post जानलेवा हमला करने में पांच के खिलाफ केस first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/2694/feed 0
    खामपार में तमंचा के साथ गैंगेस्टर गिरफ्तार https://ibnbharat.com/archives/2691 https://ibnbharat.com/archives/2691#respond Wed, 01 May 2024 16:57:05 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2691 देवरिया। पुलिस ने सोमवार को भठवा तिवारी मोड़ के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने उसके विरुद्ध केस दर्ज कर ली है। खामपार थाना क्षेत्र के भठवा तिवारी मोड़ के समीप से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ... Read more

    The post खामपार में तमंचा के साथ गैंगेस्टर गिरफ्तार first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>

    देवरिया। पुलिस ने सोमवार को भठवा तिवारी मोड़ के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने उसके विरुद्ध केस दर्ज कर ली है।
    खामपार थाना क्षेत्र के भठवा तिवारी मोड़ के समीप से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान उसकी पहचान थाना क्षेत्र के बखरी निवासी रियासत पुत्र वजीर मुहम्मद के रूप में हुआ है। जांच पड़ताल में पता चला है कि उसके विरुद्ध भटनी थाना में गैंगेस्टर व गोवध अधिनियम सहित अन्य धारा में केस दर्ज है। पुलिस पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी, देवेन्द्र प्रताप, प्रियांशु दूबे, कां सौरभ सिंह, उपेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

    The post खामपार में तमंचा के साथ गैंगेस्टर गिरफ्तार first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/2691/feed 0
    मनबढ़ों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा https://ibnbharat.com/archives/2688 https://ibnbharat.com/archives/2688#respond Wed, 01 May 2024 16:52:44 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2688 देवरिया। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंट पर फटा नोट लेने से मना करने पर बाइक सवार मनबढ़  पंप कर्मचारियों से गालीगलौज करने लगे। मामला बढ़ने पर मनबढ़ों ने एक दर्जन लोगों को बुला लिए और दो पेट्रोल पंप कर्मचारियों को मारपीट कर घायल कर दिया। उनके अचेत होने पर भाग निकले। पीड़ितों के ... Read more

    The post मनबढ़ों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>

    देवरिया। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंट पर फटा नोट लेने से मना करने पर बाइक सवार मनबढ़  पंप कर्मचारियों से गालीगलौज करने लगे। मामला बढ़ने पर मनबढ़ों ने एक दर्जन लोगों को बुला लिए और दो पेट्रोल पंप कर्मचारियों को मारपीट कर घायल कर दिया। उनके अचेत होने पर भाग निकले। पीड़ितों के तहरीर पर पुलिस ने पंद्रह अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट के विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
    गौरीबाजार के खरोह स्थित भारत पेट्रोल पंप पर सोमवार को दोपहर में बाइक सवार दो युवक पेट्रोल भराने पहुंचे थे। पचास रुपए का पेट्रोल भराने के बाद कर्मचारी को फटा नोट देने लगे। मना करने पर गालीगलौज पर उतर गए। विवाद बढ़ने पर बाइक सवार मनबढ़ों ने कुछ और लोगों को बुला लिया और पेट्रोल पंप कर्मचारियों को दौड़ा दौड़ा कर बेरहमी से पीटने लगे। अपने उपर हमला होता देख पेट्रोल पंप कर्मचारी भाग कर केबिन में छिपने की कोशिश किया, परन्तु हमलावर पीछा करते हुए केबिन में भी घुस कर उन्हें बेरहमी से पीटा। पेट्रोल  कर्मचारियों के अचेत होने पर हमलावर भाग गए। इस हमले में पेट्रोल पंप कर्मचारी चौरीचौरा थाना क्षेत्र के बदुरहिया निवासी राहुल पाल पुत्र अमरनाथ पाल व मेराज पुत्र नैनुद्दीन घायल हो गए। मारपीट करने वाले मनबढ़ पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए। पेट्रोल पंप कर्मचारी राहुल पाल के तहरीर पर पुलिस ने बाइक सवार समेत 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट के विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

    The post मनबढ़ों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/2688/feed 0
    घायल महिला को दलाल सड़क पर छोड़ हुई फरार https://ibnbharat.com/archives/2686 https://ibnbharat.com/archives/2686#respond Wed, 01 May 2024 16:42:33 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2686 देवरिया। ससुरालियों की प्रताड़ना की शिकार महिला को उसके पिता ने देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इसी बीच मेडिकल कॉलेज की कुछ महिला दलाल उसको बाहर दिखाने की बात कहकर अपने साथ लेकर चली गई। इसी बीच महिला की स्थिति गंभीर हो गई ... Read more

    The post घायल महिला को दलाल सड़क पर छोड़ हुई फरार first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>

    देवरिया। ससुरालियों की प्रताड़ना की शिकार महिला को उसके पिता ने देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इलाज के दौरान चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इसी बीच मेडिकल कॉलेज की कुछ महिला दलाल उसको बाहर दिखाने की बात कहकर अपने साथ लेकर चली गई। इसी बीच महिला की स्थिति गंभीर हो गई तो उसे डीएम आवास के पास सड़क पर ही छोड़ कर फरार हो गईं। इसके बाद बीच सड़क पर उसके पिता रोने लगे। यह देख वहां पहुंचे लोगों ने महिला को मेडिकल कॉलेज भेजवाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
    बलिया जिले के शाहपुर केलम गांव के रहने वाले मन्नू ने अपनी बेटी की शादी रीमा (35) की शादी कुछ वर्ष पूर्व देवरिया जिले के गोरया मिश्र में किया था। दो दिनों पूर्व रीमा के ससुराल वालों ने किसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट किया था। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई थी। ससुराली उसका इलाज नहीं करा रहे थे, जिससे उसकी तबीयत और खराब होती जा रही थी। इसी बीच सोमवार को किसी ने इसकी जानकारी रीमा के पिता मन्नू को मोबाइल से दिया। मन्नू मंगलवार को बेटी के घर पहुंचे और बेटी की स्थिति गंभीर देख कर प्राइवेट वाहन से लेकर उसे जिला अस्पताल पहुंचे। देवरिया मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के इलाज के बाद भी उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ तो चिकित्स ने महिला को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। महिला के पिता ने गोरखपुर ले जाने के लिए डायल 108 को फोन किया और गाड़ी का इंतजार करने लगे। उधर रीमा दर्द से कराह रही थी। रीमा को कराहते देख कर कुछ महिला दलाल पहुंच गई और उसके पिता को मेडिकल के डॉक्टर से प्राइवेट में दिखाने की बात कहते हुए झांसे में ले लिया। इसके बाद महिला दलाल ई- रिक्शा से मरीज और उसके पिता को लेकर प्राइवेट अस्पताल में ले जा रही थी। डीएम आवास के पास पहुंचने पर महिला बेहोश हो गई, यह देख महिला दलाल ने ई-रिक्शा से मरीज को उतार कर सड़क किनारे लेटा दिया और खुद फरार हो गईं। बेटी को देख कर मन्नू रोने लगे, यह देख वहां मौजूद लोग एकत्र हो गए। मरीज की श्वांस चलता देख लोगों ने 108 एम्बुलेंस को फोन कर दिया। लोगों के सहयोग से मन्नू महिला को लेकर देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार को शुरु किया। इसके बाद 108 एम्बुलेंस से महिला को बीआरडी पीजी कॉलेज गोरखपुर भेजवाया गया।

    The post घायल महिला को दलाल सड़क पर छोड़ हुई फरार first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/2686/feed 0