गोरखपुर - IBN BHARAT https://ibnbharat.com Top News | Breaking News | Live News Sun, 05 May 2024 05:29:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://ibnbharat.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-News-logo-by-A-2023-09-08T145010.360-32x32.png गोरखपुर - IBN BHARAT https://ibnbharat.com 32 32 दुष्कर्म के आरोपी को सहजनवा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार https://ibnbharat.com/archives/2719 https://ibnbharat.com/archives/2719#respond Sun, 05 May 2024 05:29:20 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2719 गोरखपुर। सहजनवा इलाके के रानूखोर गांव में आमी नदी के किनारे आजमगढ़ जिले की एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि घर से नाराज होकर निकली युवती की मदद करने के बहाने युवक ने घटना को अंजाम दिया है। शुक्रवार की सुबह चार बजे पास के गांव में जाकर ... Read more

The post दुष्कर्म के आरोपी को सहजनवा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार first appeared on IBN BHARAT.

]]>
गोरखपुर।
सहजनवा इलाके के रानूखोर गांव में आमी नदी के किनारे आजमगढ़ जिले की एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि घर से नाराज होकर निकली युवती की मदद करने के बहाने युवक ने घटना को अंजाम दिया है। शुक्रवार की सुबह चार बजे पास के गांव में जाकर युवती ने घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और परिजनों को जानकारी दी गई। युवती के चेहरे व शरीर पर चोट लगने के कारण उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात पर दुष्कर्म का केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगी थी।।
रविवार की सुबह तड़के सहजनवा पुलिस व एस ओ जी की टीम ने गीडा सेक्टर 26 में मुठभेड़ के दौरान दुष्कर्म के आरोपी के पैर में गोली लगी है। आरोपी को सहजनवा सीएचसी में भर्ती कराया गया ,जहां से उसे बी आर डी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है ।जहां पर उसका इलाज चल रहा है ।आरोपी की पहचान ताहिर अली पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी मोती नगर खलीलाबाद के रूप में हुई ।

The post दुष्कर्म के आरोपी को सहजनवा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/2719/feed 0
ऑनलाइन जुआ खेलाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार https://ibnbharat.com/archives/2009 https://ibnbharat.com/archives/2009#respond Sat, 23 Mar 2024 04:40:50 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2009 गोरखपुर।धोखाधड़ी कर लालच देकर बैंक में खाते खुलवाकर उन खातों का प्रयोग रेड्डी अन्ना आनलाईन पोर्टल के माध्यम से सट्टा खेलानें में पैसों का लेनदेन करने के आरोप में 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से विभिन्न बैंक की 05 चेकबुक, 10 अदद मोबाईल, 07 अदद लैपटाप तथा 11,03,000 (ग्यारह लाख तीन हजार रूपए) नकद व ... Read more

The post ऑनलाइन जुआ खेलाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार first appeared on IBN BHARAT.

]]>

गोरखपुर।धोखाधड़ी कर लालच देकर बैंक में खाते खुलवाकर उन खातों का प्रयोग रेड्डी अन्ना आनलाईन पोर्टल के माध्यम से सट्टा खेलानें में पैसों का लेनदेन करने के आरोप में 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से विभिन्न बैंक की 05 चेकबुक, 10 अदद मोबाईल, 07 अदद लैपटाप तथा 11,03,000 (ग्यारह लाख तीन हजार रूपए) नकद व एक अदद मोटर साईकिल बरामद
दो अभियुक्त संजय चौरसिया पुत्र स्व0 ओमप्रकाश निवासी पुर्दिलपुर निकट ओम आर्किड थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर वर्तमान पता ब्लॉक ए, जेमिनी रेसिडेंसी, मेडिकल रोड, थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर व अजय ठाकुर पुत्र स्व0 बालजी ठाकुर निवासी ग्राम कड़जा निकट शिव मन्दिर थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर वर्तमान पता वर्तमान पता ब्लॉक ए, जेमिनी रेसिडेंसी, मेडिकल रोड, थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर, को गिरफ्तार किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया किआवेदिका द्वारा सूचना दिया गया कि आवेदिका, अभियुक्त संजय चौरसिया उपरोक्त के घर पर काम करती थी । आवेदिका एवं उसके परिवार वालों को सरकारी योजनाओं का लाभ व अनुदान दिलाने के नाम पर अभियुक्त संजय चौरसिया उपरोक्त द्वारा मेडिकल रोड स्थित इण्ड्सइण्ड बैंक में खाता खुलवाया गया था । जब आवेदिका ने मेडिकल रोड स्थित इण्ड्सइण्ड बैंक में अपने खाते के बारे में जानकारी प्राप्त किया तो पता चला कि उसके तथा उसके परिजनों के खाते से करोड़ों रूपयों का लेनदेन हो रहा है जिसके बारे में आवेदिका को कुछ भी ज्ञात नहीं था । जब आवेदिका ने अभियुक्त संजय चौरसिया उपरोक्त से बैंक खाते के सम्बन्ध में पूछा तो उसने आवेदिका तथा उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हुए डरा धमका कर घर से भगा दिया । एसएसपी ने बताया कि भोलेभाले लोगों को बहला-फुसलाकर लालच देकर बैंक खाता खुलवा कर उसका इस्तेमाल अवैध रुप से संचालित आनलाईन सट्टा खेलानें वाले रेड्डी अन्ना आनलाइन पोर्टल व मोबाइल एप में पैसे का लेनदेन में करते हैं । अभियुक्तों द्वारा कई सारे म्युल बैंक खाते खुलवाकर रेड्डी अन्ना ऑनलाइन सट्टा गेमिंग पोर्टल के माध्यम से पैसे का लेन देन करते हैं ।
*रेड्डी अन्ना ऑनलाइन सट्टा गेमिंग पोर्टल–* अवैध रुप से संचालित ऑनलाइन सट्टा के माध्यम से लाइव कसिनो, पोकर गेम, लूडो, फुटबाल गेम, आनलाइन तीन पत्ती, क्रिकेट, हाकी, फुटबाल व अन्य स्पोर्ट्स का संचालन करते हैं, जिसमें लोगों के द्वारा आनलाइन सट्टा खेला जाता हैं । अभियुक्तो ने रेड्डी अन्ना ऑनलाइन सट्टा पोर्टल से reddyanna, play247, 11xplay, skyexchange, sky247 का पैनल खरीदा था जिनका वो आनलाइन संचालन किया करते थे ।
*म्युल बैंक खाता –* ऐसे बैंक खाते जिनको खाता धारकों को बहलाफुसला कर धोखाधड़ी से खुलवाया जाता है और उनकी जानकारी के बिना प्रतिरूपण कर उन खातों का इस्तेमाल जालसाजों द्वारा पैसो के लेनदेन में किया जाता है । एसएसपी ने आमजन महाराज को जागरुक करते हुए कहा कि अवैध रूप से संचालित आनलाईन सट्टा पोर्टल पर यकीन न करें । इसमें दर्शाये हुए वर्चुअल क्वाइन की निकासी संभव नही होती है । यह आपकी मेहनत की कमाई को नुकसान पंहुचा सकता है । बैंको को सूचित किया जाता है कि यदि इस तरह के कोई म्यूल खाते प्रकाश में आते है तो इस संबंध में संबंधित को तत्काल सूचित करें । बैंक कर्मचारी मात्र अपना टार्गेट पूरा करने के लिए बिना वेरीफिकेशन किए बैंक खाता न खोलें ।आम जनता को यदि कोई सरकारी योजनाओं आदि के लिए बैंक में खाता खुलवाने के लिए कहता है तो उसकी पूरी जानकारी करने के उपरान्त ही खाता खुलवाए । बैंक से संबंधित अपने दस्तावेज (एटीएम, पासबुक, चेकबुक आदि) किसी अन्य को न दें ।एटीएम पिन, ओटीपी, सीवीवी की जानकारी किसी से शेयर न करें ।गिरफ्तारी करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई सहायक पुलिस अधीक्षक /सी ओ कैंट अंशिका वर्मा रही मौजूद।

The post ऑनलाइन जुआ खेलाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/2009/feed 0
एसओ गोला,चौकी प्रभारी समेत 12 पर मुकदमा दर्ज https://ibnbharat.com/archives/1978 https://ibnbharat.com/archives/1978#respond Thu, 21 Mar 2024 17:18:16 +0000 https://ibnbharat.com/?p=1978 गोरखपुर । गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र में बुधवार की रात छेड़खानी के आरोपी की पुलिस हिरासत में तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन उसे सीएचसी ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने शव नहीं उठने दिया। नाराज लोग देर रात एक बजे शव गोला चौराहे पर ले आए और एसओ ... Read more

The post एसओ गोला,चौकी प्रभारी समेत 12 पर मुकदमा दर्ज first appeared on IBN BHARAT.

]]>
गोरखपुर । गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र में बुधवार की रात छेड़खानी के आरोपी की पुलिस हिरासत में तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन उसे सीएचसी ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने शव नहीं उठने दिया। नाराज लोग देर रात एक बजे शव गोला चौराहे पर ले आए और एसओ पर कार्रवाई की मांग करते हुए गोला-कौड़ीराम-बड़हलगंज मार्ग जाम कर दिया। परिवारीजनों ने पुलिस पर इलाज में लापरवाही और बदसलूकी का आरोप लगाया है।
गोला क्षेत्र के बाढ़ा बुजुर्ग निवासी विनय कुमार पांडेय उर्फ दीपक (42) पर गांव की ही एक नाबालिक लड़की ने छेड़खानी का आरोप लगाया था। बुधवार शाम डॉयल 112 पुलिस और गोला थानेदार अवधेश मिश्रा आरोपी के घर पहुंचे। उस समय दीपक चौराहे पर अपने लिए ब्लड प्रेशर की दवा लेने गया था। करीब साढ़े सात बजे उसके लौटते ही पुलिस उसे जीप में बैठाकर थाने ले जाने लगी। केशवापार चौराहे के पास दीपक को उल्टी होने लगी। पुलिस दवा दिलाने के बजाय उसे थाने लेकर चली गई और वहीं बैठा दिया। उसकी हालत बिगड़ती चली गई। हालत अधिक बिगड़ने पर एसओ ने उसे गोला सीएचसी भिजवाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दीपक की मौत की सूचना गांव पहुंची तो बड़ी संख्या में लोग गोला सीएचसी पर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर एसपी सिटी केके विश्नोईसीएचसी पहुंच गए।
*_दर्जन भर पर केस दर्ज_*
गोला चंद चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित परिजनों को एसपी सिटी ने रात करीब डेढ़ बजे तक समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। वे दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए थे। करीब छह घंटे के प्रदर्शन के बाद रात करीब ढाई बजे दीपक के भाई चंद्रप्रकाश की तहरीर पर सीओ गोला रत्नेश्वर सिंह के निर्देश पर एसओ गोला अवधेश मिश्रा, चौकी प्रभारी चीनी मिल, तत्कालिक ड्यूटी पर मौजूद समस्त स्टाफ सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया। इसके बाद परिजन चौराहे से शव हटाने के लिए तैयार हुए। इसके बाद शव को एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस दौरान एसडीएम बांसगांव, एसडीएम गोला समेत आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके
पर जमी रही।

The post एसओ गोला,चौकी प्रभारी समेत 12 पर मुकदमा दर्ज first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/1978/feed 0
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत https://ibnbharat.com/archives/1769 https://ibnbharat.com/archives/1769#respond Tue, 12 Mar 2024 07:12:02 +0000 https://ibnbharat.com/?p=1769 गोरखपुर। खोराबार थाना क्षेत्र के रामनगर करजहां पवनसुत पेट्रोल पंप के पास सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। गोरखपुर जिले के झंगहा क्षेत्र के मोतीराम अड्डा पाण्डेय गोला निवासी आलोक कसौधन (15) पुत्र दिनेश कसौधन बाइक से अपने घर से रामनगर करजहां जा रहा था। गोरखपुर देवरिया फोरलेन के रामनगर ... Read more

The post सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत first appeared on IBN BHARAT.

]]>
गोरखपुर।

खोराबार थाना क्षेत्र के रामनगर करजहां पवनसुत पेट्रोल पंप के पास सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।
गोरखपुर जिले के झंगहा क्षेत्र के मोतीराम अड्डा पाण्डेय गोला निवासी आलोक कसौधन (15) पुत्र दिनेश कसौधन बाइक से अपने घर से रामनगर करजहां जा रहा था। गोरखपुर देवरिया फोरलेन के रामनगर करजहां के पवनसुत फिलिंग स्टेशन के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवारीजन तत्काल उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए ,जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा लड़का था और ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ता था। वह हेलमेट नहीं लगाया था।

The post सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/1769/feed 0
देवरिया में तैनात 15 इंस्पेक्टरों का गैरजनपद हुआ तबादला https://ibnbharat.com/archives/633 https://ibnbharat.com/archives/633#respond Sun, 01 Oct 2023 19:32:18 +0000 https://ibnbharat.com/?p=633 देवरिया – जिले में तैनात 15 इंस्पेक्टरों का तबादला गैरजनपद के लिए हो गया है। इसमें 13 इंस्पेक्टरों का तबादला गोरखपुर परिक्षेत्र के लिए हुआ है। वहीं रुद्रपुर के कोतवाल और वीआईपी सेल के प्रभारी का तबादला देवीपाटन परिश्रेत्र के लिए हुआ है। गोरखपुर डीआईजी रेंज में तैनात 13 इंस्पेक्टरों को जिले में तैनाती दी ... Read more

The post देवरिया में तैनात 15 इंस्पेक्टरों का गैरजनपद हुआ तबादला first appeared on IBN BHARAT.

]]>

देवरिया – जिले में तैनात 15 इंस्पेक्टरों का तबादला गैरजनपद के लिए हो गया है। इसमें 13 इंस्पेक्टरों का तबादला गोरखपुर परिक्षेत्र के लिए हुआ है। वहीं रुद्रपुर के कोतवाल और वीआईपी सेल के प्रभारी का तबादला देवीपाटन परिश्रेत्र के लिए हुआ है। गोरखपुर डीआईजी रेंज में तैनात 13 इंस्पेक्टरों को जिले में तैनाती दी गई है।

एडीजी अखिल कुमार ने जिले के रुद्रपुर कोतवाली में तैनात नवीन कुमार सिंह और वीआईपी सेल के प्रभारी मृत्युजंय सिंह का देवीपाटन परिक्षेत्र में तबादला किया गया है। वहीं डीआईजी जे रविन्द्र गौड़ ने परिश्रेत्र में तैनात 37 इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। जिसमें देवरिया जिले के थाने, प्रकोष्ठो और लाइन में तैनात 13 इंस्पेक्टरों को दूसरे जिले में तबादला किया गया है। दूसरे जिले में तैनात 13 इंस्पेक्टरों को देवरिया जिले में तैनाती दी गई है। जिसमें प्रभारी निरीक्षक प्रभुदयाल सिंह,नवीन कुमार मिश्रा,श्रीप्रकाश ,बृजेश कुमार मिश्रा,अनिल कुमार पाण्डेय ,लालजी यादव,भाटपाररानी के थानेदार तेज जगन्नाथ सिंह को गोरखपुर जिला में तबादला किया गया है।  वहीं अजय कुमार सिंह,मुकेश कुमार मिश्र,जयराम यादव को महराजगंज,  गौरीबाजार के थानेदार राजू सिंह, कु. प्रियंका मिश्रा,अवधेश कुमार उपाध्याय  को कुशीनगर जिले में तैनात किया गया है।


गोरखपुर में तैनात इंस्पेक्टर सोहनलाल, विनोद प्रकाश अग्निहोत्री,चन्द्रिका प्रसाद जैसल, जयनारायण शुक्ल, उदय शंकर कुशवाहा, कल्याण सिंह सागर, दिलीप कुमार पाण्डेय , राकेश सिंह को देवरिया में तैनात किया गया है।  कुशीनगर में तैनात दुर्गेश कुमार सिंह,रामनरायण दूबे, चर्तुभुज  दूबे और कुशीनगर जिले में तैनात इंस्पेक्टर विरेन्द्र यादव, अरविन्द कुमार यादव को देवरिया भेजा गया है।  

The post देवरिया में तैनात 15 इंस्पेक्टरों का गैरजनपद हुआ तबादला first appeared on IBN BHARAT.

]]>
https://ibnbharat.com/archives/633/feed 0