एजुकेशन - IBN BHARAT https://ibnbharat.com Top News | Breaking News | Live News Wed, 10 Jul 2024 15:37:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.2 https://ibnbharat.com/wp-content/uploads/2023/09/cropped-News-logo-by-A-2023-09-08T145010.360-32x32.png एजुकेशन - IBN BHARAT https://ibnbharat.com 32 32 पढ़ाई में दूरी बनी बाधा तो मंशा ने गांव में खोल ली डिजिटल लाइब्रेरी https://ibnbharat.com/archives/2761 https://ibnbharat.com/archives/2761#respond Wed, 10 Jul 2024 15:37:25 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2761 बुधवार को मुसैला में अपनी दादी से कराया डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ जागृति संस्था ने बढ़ाया मदद का हाथ, उपलब्ध कराए उपकरण, सालभर देगी मार्गदर्शन देवरिया- कहते हैं न ठोकरें इंसान को चलना सीखा देती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ 21 वर्षीय मंशा यादव के साथ। खुद की पढ़ाई में दूरी बाधा बनीं तो मंशा ... Read more

The post पढ़ाई में दूरी बनी बाधा तो मंशा ने गांव में खोल ली डिजिटल लाइब्रेरी first appeared on IBN BHARAT.

]]>
  • बुधवार को मुसैला में अपनी दादी से कराया डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ
  • जागृति संस्था ने बढ़ाया मदद का हाथ, उपलब्ध कराए उपकरण, सालभर देगी मार्गदर्शन
  • देवरिया- कहते हैं न ठोकरें इंसान को चलना सीखा देती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ 21 वर्षीय मंशा यादव के साथ। खुद की पढ़ाई में दूरी बाधा बनीं तो मंशा ने आसपास के गांव की छात्राओं के शिक्षा की राह आसान करने का बीड़ा उठा लिया। एक साल की कसमकस के बाद आखिरकार बुधवार को उसका सपना पूरा हो गया। उसने गांव के निकट डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। यहां एक साथ 52 छात्र-छात्रा पढ़ाई कर सकते हैं। जिसकी सराहना चहुंओर हो रही है।
    बुधवार को भलुअनी ब्लाक के मुसैला चौराहे पर हुए डिजिटल लाइब्रेरी के शुभारंभ अवसर पर आसपास के गांवों से छात्र-छात्राएं, महिलाएं व संभ्रांत लोग पहुंचे हुए थे। मंशा के हौसले का समर्थन करने व जरूरी सहयोग प्रदान करने के लिए जागृति की टीम भी पहुंची थी। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से चल रहे टेक शक्ति प्रोजेक्ट की मैनेजर शिल्पी सिंह ने कहा कि मंशा की यह पहल समाज के लिए प्रेरणादायक है। ग्रामीण इलाके में डिजिटल लाइब्रेरी खोलकर मंशा ने खुद को स्वावलंबी बनाने के साथ आसपास के गांव के छात्र-छात्राओं को आधुनिक शिक्षा पद्धति से जोड़ने का कार्य किया है। आमतौर पर ऐसी सुविधाएं बड़े शहरों में ही मिला करती हैं। मंशा की मेहनत और लगन को देखते हुए हमारी संस्था जरूरी उपकरण मुहैया कराने के साथ मार्गदर्शन प्रदान कर रही है। जिससे आने वाले समय में इस लाइब्रेरी को और विस्तृत बनाया जा सके। इस दौरान उद्यम कोर दर्पण, कंटेंट रायटर बैकुंठनाथ शुक्ल, डिजिटल उद्यम मित्र अंबिकेश चौबे, सद्दाम हुसैन, ग्राम प्रधान समेत तमाम गणमान्य मौजूद रहे।

    4.80 लाख के निवेश से बनाया डिजिटल लाइब्रेरी

    भलुअनी ब्लाक के खिरसर गांव की रहने वाली मंशा यादव बताती हैं कि इसी साल मेरी स्नातक की पढ़ाई पूरी हुई है। मेरा सपना था कि मैं पढ़-लिखकर पीसीएस बनूं। इसके लिए मैं खुखूंदू स्थित एक लाइब्रेरी में जाती थी। ऑटो या बस समय पर नहीं मिलने से आने-जाने में देर होती थी। बरसात या ठंड के दिनों में मैं लाइब्रेरी नहीं जा पाती थी जिसके कारण मेरी पढ़ाई प्रभावित होती थी। तभी मैंने ठान लिया कि यह परेशानी अन्य छात्राओं को नहीं होने दूंगी। मैं और मेरे भाई अनिल ने मिलकर डिजिटल लाइब्रेरी का प्रोजेक्ट तैयार किया। पिता जी ने आर्थिक सहयोग के लिए हामी भर दी। आज मेरा सपना साकार हो गया।

    The post पढ़ाई में दूरी बनी बाधा तो मंशा ने गांव में खोल ली डिजिटल लाइब्रेरी first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/2761/feed 0
    बायोमैट्रिक उपस्थिति के अभाव में अब नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति https://ibnbharat.com/archives/2732 https://ibnbharat.com/archives/2732#respond Wed, 26 Jun 2024 15:36:10 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2732 सरकार के नए फ़रमान से प्रवेश कराकर विद्यालय से ग़ायब रहने वाले छात्रों के उड़े होश देवरिया – योगी सरकार विद्यालयों में छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर बेहद सजग और संवेदनशील दिखाई दे रही है। जहां एक तरफ पूर्व में ही प्राइमरी शिक्षा में शिक्षकों के आनलाईन उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई तो ... Read more

    The post बायोमैट्रिक उपस्थिति के अभाव में अब नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    सरकार के नए फ़रमान से प्रवेश कराकर विद्यालय से ग़ायब रहने वाले छात्रों के उड़े होश

    देवरिया – योगी सरकार विद्यालयों में छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर बेहद सजग और संवेदनशील दिखाई दे रही है। जहां एक तरफ पूर्व में ही प्राइमरी शिक्षा में शिक्षकों के आनलाईन उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई तो वहीं महाविद्यालयों में भी शिक्षकों कर्मचारियों और छात्र छात्राओं के लिए बायोमैट्रिक उपस्थिति पर ज़ोर दिया है। इतना ही नहीं अब तो यह भी फ़रमान जारी हो गया है कि छात्र /छात्राओं की दैनिक उपस्थिति आधार बेस्ड बायोमेट्रिक / फेशियल अथेंटिकेशन के द्वारा नहीं कराये जाने पर उन्हें छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की सुविधा से वंचित होना पड़ेगा।

    दरअसल उच्च कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए इस नई व्यवस्था के लागू हो जाने के बाद विद्यालयो में प्रवेश कराकर पूरे वर्ष भर ग़ायब रहने वाले छात्र छात्राओं के होश उड़ गए हैं। इतना ही नहीं शिक्षण संस्थाओं में भी बेचैनी व्याप्त हो गई है ।यदि इतनी बड़ी संख्या में छात्र छात्राएँ छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित होंगें तो इसका सीधा असर छात्र संख्या पर पड़ेगा।

    देवरिया जनपद के मुख्य विकास अधिकारी ने अपने पत्रांक साठ /छात्रवृत्ति/ पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग /2024-पच्चीस दिनांक इक्कीस जून 2024 द्वारा जनपद के सभी शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों को यह निर्देशित किया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति प्राप्त करने वाले समस्त छात्र छात्राओं की दैनिक उपस्थिति आधार बेस्ट बायोमेट्रिक /फेसियल आथंटिकेशन के द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया जाये ।यदि किसी छात्र छात्रा का विद्यालय में 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति होगी तो उसे छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति अनुमन्य नहीं होगा ।

    इस नए फ़रमान से सुदूर ग्रामीण अंचल में स्थित विद्यालयों के संचालकों के भी होश उड़ गये हैं क्योंकि इनमें से अधिकांश विद्यालयों में छात्र प्रवेश तो इस लालच में ले लेते हैं कि उन्हें छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति प्राप्त होगी और बाहर जाकर रोज़ी रोज़गार तलाश करते हैं। लेकिन यदि बायोमैट्रिक उपस्थिति में अनिवार्य हो जाएगा तो फिर उन्हें छात्र वृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित होना ही पड़ेगा। चुकी 2024 – 25 में यह व्यवस्था रोज़गार परक पाठ्यक्रमों जैसे बी बी ए, एम बी ए , बी सी ए, बी डी एस, एम बी बी एस पी एच डी आदि पाठ्यक्रमों में लागू करने की अनिवार्यता है।

    जबकि अगले सत्र से सभी दशमोत्तर कक्षाओं में भी यह व्यवस्था अनिवार्य रूप से लागू कर दी जाएगी । इस फ़रमान द्वारा सरकार की मंशा यह हैं कि विद्यालय में 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति वाले छात्र छात्राओं को ही इस योजना का लाभ मिले ।इस फ़रमान से छात्र छात्राओं की उपस्थिति में तो वृद्धि होगी लेकिन इस सख़्त निर्देश के लागू हो जाने के बाद ऐसे शिक्षण संस्थाओं के संचालकों के होंठ सूख गए हैं जिनके वहाँ न तो पर्याप्त मात्रा में शिक्षक है और नही संसाधान लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी इस लालच में प्रवेश ले लेते हैं की उन्हें बिना विद्यालय गए ही छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति के मद में वर्ष में एक बार मोटी रक़म प्राप्त हो जाएगी।

    The post बायोमैट्रिक उपस्थिति के अभाव में अब नहीं मिलेगी छात्रवृत्ति first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/2732/feed 0
    डीडीयू ने स्थाई सम्बद्धता लेने को कॉलेजों को दिया 6 माह का वक्त https://ibnbharat.com/archives/2296 https://ibnbharat.com/archives/2296#respond Tue, 02 Apr 2024 00:01:25 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2296 गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने लंबे समय से अस्थाई सम्बद्धता का विस्तार कर संचालन कर रहे कॉलेजों को लेकर सख्ती दिखाई है। ऐसे कॉलेजों को चेतावनी दी गई है कि वे छह महीने के अंदर स्थाई सम्बद्धता के लिए प्रक्रिया आगे बढ़ाएं। ऐसा न करने वाले कॉलेजों की सम्बद्धता खत्म कर दी जाएगी। ... Read more

    The post डीडीयू ने स्थाई सम्बद्धता लेने को कॉलेजों को दिया 6 माह का वक्त first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>

    गोरखपुर।

    दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने लंबे समय से अस्थाई सम्बद्धता का विस्तार कर संचालन कर रहे कॉलेजों को लेकर सख्ती दिखाई है।

    ऐसे कॉलेजों को चेतावनी दी गई है कि वे छह महीने के अंदर स्थाई सम्बद्धता के लिए प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।

    ऐसा न करने वाले कॉलेजों की सम्बद्धता खत्म कर दी जाएगी।

    शासन के प्रावधान के अनुसार नया स्ववित्तपोषित कॉलेज खोलने पर तीन साल के लिए डीडीयू द्वारा अस्थाई सम्बद्धता दी जाती है। इस दौरान कॉलेजों को कुल आठ बिंदुओं पर अपने सभी मानक पूरे करने होते हैं। लेकिन अलग-अलग कारणों से करीब आधे से अधिक कॉलेज सम्बद्धता नहीं ले पाए हैं। डीडीयू से सम्बद्ध कुल 353 में से कुल 319 स्ववित्तपोषित कॉलेज हैं। इनमें कुल 150 कॉलेजों ने स्थाई सम्बद्धता ली है। बाकी अस्थाई सम्बद्धता को बार-बार विस्तारित कराकर संचालन कर रहे हैं।इनमें करीब 50 कॉलेज ऐसे हैं, जिनकी सम्बद्धता तो स्थाई है लेकिन कई पाठ्यक्रम अस्थाई सम्बद्धता से चल रहे हैं।कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताई की  के संज्ञान में यह मामला आया तो उन्होंने इसकी समीक्षा कराई। समीक्षा में यह बात सामने आई कि किसी कॉलेज में कुछ तो किसी में कुछ कमियां हैं।मानक पूरा न होने के कारण वे कॉलेज स्थाई सम्बद्धता नहीं ले रहे हैं यह भी पता चला है कि पिछले तीन-चार वर्षों में एक बार भी प्राचार्य की नियुक्ति के लिए एक्सपर्ट ही डीडीयू प्रशासन द्वारा नहीं दिया गया। स्थाई सम्बद्धता की कई फाइलें विश्वविद्यालय में धूल फांकती रहीं। कुलपति ने स्थाई सम्बद्धता के लिए आवेदन करने का निर्देश कॉलेजों को दिया है।

     

    कठोर मानदंड पड़ रहे महाविद्यालयों पर भारी

    स्थाई सम्बद्धता के लिए कुल आठ मानदंडों पर खरा उतरना होता है। कॉलेज के पास अनुमोदित स्थाई प्राचार्य होना चाहिए। पाठ्यक्रम के लिए अनुमोदित शिक्षक होना चाहिए। यूजी और पीजी की परीक्षा में पास होने का प्रतिशत 60 से अधिक होने चाहिए। प्राचार्यों और शिक्षकों के वेतन का भुगतान ऑनलाइन होना चाहिए। इन मानकों को पूरा करने में अधिकांश महाविद्यालय फिसड्डी साबित हो रहे हैं। कई कॉलेज मानक पूरा न होने के कारण लंबे समय से अस्थाई संबद्धता विस्तारित कराकर संचालन कर रहे हैं। यह उचित नहीं है। ऐसे कॉलेज मानक पूरा कर जल्द से जल्द स्थाई संबद्धता के लिए आवेदन करें। विश्वविद्यालय इसमें पूरा सहयोग करेगा।”

    प्रो. पूनम टंडन, कुलपति, डीडीयू

    The post डीडीयू ने स्थाई सम्बद्धता लेने को कॉलेजों को दिया 6 माह का वक्त first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/2296/feed 0
    मूल्यांकन के लिए अब बची हैं 57 हजार कापियां https://ibnbharat.com/archives/2211 https://ibnbharat.com/archives/2211#respond Fri, 29 Mar 2024 16:56:33 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2211 देवरिया। जिले में पिछले दस दिनों में लगभग छह लाख कापियों का मूल्यांकन परीक्षकों ने कर दिया है। शेष बची हुई 57,603 कापियों को तीन दिनों में जांच करना है। इसे देखते हुए परीक्षकों ने मूल्यांकन कार्य को सुस्त कर दिया है। विभाग को उम्मीद है कि जिले में शुक्रवार को मूल्यांकन कार्य समाप्त हो ... Read more

    The post मूल्यांकन के लिए अब बची हैं 57 हजार कापियां first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>

    देवरिया। जिले में पिछले दस दिनों में लगभग छह लाख कापियों का मूल्यांकन परीक्षकों ने कर दिया है। शेष बची हुई 57,603 कापियों को तीन दिनों में जांच करना है। इसे देखते हुए परीक्षकों ने मूल्यांकन कार्य को सुस्त कर दिया है। विभाग को उम्मीद है कि जिले में शुक्रवार को मूल्यांकन कार्य समाप्त हो सकता है। बोर्ड के निर्धारित तिथि के अंदर ही कॉपियों का मूल्याकंन समाप्त हो जाएगा।
    जिले के एसएसबीएल इंटर कॉलेज, करमचन्द्र थापर इंटर कॉलेज बैतालपुर और अशोका इंटर कॉलेज डुमरी में हाईस्कूल और  राजकीय इंटर कॉलेज और बाबा राघवदास इंटर कॉलेज में इंटर की कापियों का मूल्यांकन 16 मार्च से हो रहा है। मूल्यांकन केन्द्रों पर प्रदेश के अलग अलग जिलो के हाई स्कूल और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं को भेजा गया है। पिछले दस  दिनों से लगातार कॉपियों का मूल्यांकन चल रहा है। होली के चलते रविवार, सोमवार और मंगलवार को मूल्यांकन कार्य बंद था। वहीं तीन दिन आंदोलन के चलते मूल्यांकन कार्य प्रभावित हुआ है। जिले में हाई स्कूल और इंटर के 6,05,984 कॉपी जांचने के लिए आई थी। दस दिनों में परीक्षकों ने 5,48,381 कापियों का मूल्याकंन  किया। तीन दिनों में 57,603 कॉपियों का मूल्यांकन किया जाना है। जिसमें इंटर की 21785 और हाई स्कूल की 35818 कॉपियों का मूल्यांकन किया जाना शेष बचा हुआ है।

    हाईस्कूल मूल्यांकन केन्द्र का नाम             आई  कुल कॉपियां     जांची गई कॉपी      शेष बची हुई कॉपी
    लाला करमचन्द्र थापर इंटर कॉलेज              1,90,282             1,74,470         15,812
    अशोका इंटर कॉलेज                             1,94,754              1,74,748               20,006

    इंटर वाले केंद्र का नाम            आई  कुल कॉपियां       जांची गई कॉपी      शेष बची हुई कॉपी
    राजकीय इंटर कॉलेज                        76,679                    67,545               9,134
    एसएसबीएल इंटर कॉलेज                   77,730                   66,891               10,839
    बीआरडी इंटर कॉलेज                       66,539                 64,727         1,812

    The post मूल्यांकन के लिए अब बची हैं 57 हजार कापियां first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/2211/feed 0
    पांच दिनों में जांचनी है बोर्ड की 1.65 लाख कॉपियां https://ibnbharat.com/archives/2083 https://ibnbharat.com/archives/2083#respond Mon, 25 Mar 2024 15:24:09 +0000 https://ibnbharat.com/?p=2083 देवरिया। जिले में परीक्षकों की अनुपस्थिति मूल्यांकन कार्य पर भारी पड़ रही है। अभी भी जिले में पांच दिनों में 1,65,513 कॉपियों का मूल्यांकन किया जाना है। परीक्षकों की अनुपस्थिति और शिक्षक के हत्या के विरोध में कार्य बहिष्कार के चलते मूल्यांकन कार्य पर असर पड़ा है। जिले के एसएसबीएल इंटर कॉलेज, करमचन्द्र थापर इंटर ... Read more

    The post पांच दिनों में जांचनी है बोर्ड की 1.65 लाख कॉपियां first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>

    देवरिया। जिले में परीक्षकों की अनुपस्थिति मूल्यांकन कार्य पर भारी पड़ रही है। अभी भी जिले में पांच दिनों में 1,65,513 कॉपियों का मूल्यांकन किया जाना है। परीक्षकों की अनुपस्थिति और शिक्षक के हत्या के विरोध में कार्य बहिष्कार के चलते मूल्यांकन कार्य पर असर पड़ा है।
    जिले के एसएसबीएल इंटर कॉलेज, करमचन्द्र थापर इंटर कॉलेज बैतालपुर और अशोका इंटर कॉलेज डुमरी में हाईस्कूल और  राजकीय इंटर कॉलेज और बाबा राघवदास इंटर कॉलेज में इंटर की कापियों का मूल्यांकन 16 मार्च से हो रहा है। मूल्यांकन केन्द्रों पर प्रदेश के अलग अलग जिलो के हाई स्कूल और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं को भेजा गया है। पिछले आठ दिनों से लगातार कॉपियों का मूल्यांकन चल रहा था। होली के चलते रविवार, सोमवार और मंगलवार को मूल्यांकन कार्य बंद रहेगा। जिले में हाई स्कूल और इंटर के 6,05,984 कॉपी जांचने के लिए आई है।
    पिछले आठ दिनों में परीक्षकों ने 4,40,471 कापियों का मूल्यांकन किया। तीन दिनों के बंदी के बाद बुधवार से कापियों का मूल्यांकन शुरु होगा। पांच दिनों में 1,65,513 कॉपियों का मूल्यांकन किया जाना है। जिसमें इंटर की 70,172 और हाई स्कूल की 94,341 कॉपियों का मूल्यांकन किया जाना शेष बचा हुआ है। परीक्षकों की अनुपस्थिति और कार्य बहिष्कार से मूल्यांकन पर असर पड़ा है।

    हाईस्कूल मूल्यांकन केन्द्र का नाम             आई  कुल कॉपियां     जांची गई कॉपी      शेष बची हुई कॉपी
    लाला करमचन्द्र थापर इंटर कॉलेज              1,90,282             1,43,471         46,811
    अशोका इंटर कॉलेज                             1,94,754              1,47,224               47,530

    इंटर वाले केंद्र का नाम                 आई  कुल कॉपियां       जांची गई कॉपी      शेष बची हुई कॉपी
    राजकीय इंटर कॉलेज                        76,679                  48,765               27,914
    एसएसबीएल इंटर कॉलेज                   77,730                   48,276               29,454
    बीआरडी इंटर कॉलेज                       66,539                 52,735         13,804

    जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह बोले
    जिले के पांच केंद्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन शुरु हुआ है। पिछले आठ दिनों में पांचो मूल्यांकन केंद्रों पर कुल 4,40,471 कापियों का मूल्यांकन किया गया है।

    The post पांच दिनों में जांचनी है बोर्ड की 1.65 लाख कॉपियां first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/2083/feed 0
    क्या नौकरी करते हुए UPSC की तैयारी कर पाना संभव है? जानिए संस्कृति IAS Coaching संस्थान के अखिल मूर्ति सर से https://ibnbharat.com/archives/532 https://ibnbharat.com/archives/532#respond Wed, 27 Sep 2023 09:49:54 +0000 https://ibnbharat.com/?p=532 कई बार अन्य नौकरी कर रहे व्यक्ति में भी भारत के उच्च प्रशासनिक पदों पर चयनित होने की इच्छा होती है। मन में प्रश्न उठता है कि क्या ऐसी स्थिति में तैयारी कर पाना संभव है।  इस बात की भी दुविधा होती है कि वर्तमान जॉब में रहते हुए तैयारी करें या जॉब को छोड़कर। ... Read more

    The post क्या नौकरी करते हुए UPSC की तैयारी कर पाना संभव है? जानिए संस्कृति IAS Coaching संस्थान के अखिल मूर्ति सर से first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    कई बार अन्य नौकरी कर रहे व्यक्ति में भी भारत के उच्च प्रशासनिक पदों पर चयनित होने की इच्छा होती है। मन में प्रश्न उठता है कि क्या ऐसी स्थिति में तैयारी कर पाना संभव है।  इस बात की भी दुविधा होती है कि वर्तमान जॉब में रहते हुए तैयारी करें या जॉब को छोड़कर।

    IAS Coaching
    IAS Coaching

    ऐसे अनेक प्रश्नों के जबाव के लिए हमने बात की है संस्कृति IAS कोचिंग के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अखिल मूर्ति सर से। अखिल सर का सिविल सेवा की तैयारी के क्षेत्र में दो दशक से अधिक का अनुभव है। दृष्टि IAS में सामान्य अध्ययन की कक्षाओं की शुरुआत से वहां इतिहास विषय का अध्यापन किया और वहां इतिहास वैकल्पिक विषय भी पढ़ा रहे थे।  दृष्टि IAS छोड़ने के बाद वर्तमान में अब संस्कृति IAS कोचिंग में पढ़ा रहे हैं।

    संस्कृति IAS Coaching हिन्दी माध्यम में तैयारी कराने वाली देश की सर्वोच्च संस्था है। संस्था के प्रयासों का ही परिणाम है कि वर्तमान में अभ्यर्थी हिन्दी माध्यम से तैयारी का सपना देखने के साथ उसे साकार भी कर रहे हैं।

    सर ने परीक्षा की प्रकृति पर चर्चा करते हुए कहा कि UPSC की तैयारी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तुलना में थोड़ी जटिल है एवं इसके विस्तृत पाठ्यक्रम के कारण इसकी कुछ शर्तें भी हैं, जिसमें समय प्रबंधन सबसे महत्वपूर्ण है। नौकरी करते हुए व्यक्ति के पास समय की कमी अवश्य होती है। लेकिन यदि उस व्यक्ति में लगन, परिश्रम एवं प्रशासनिक पद की प्राप्ति का जज़्बा है तो उसके लिए तैयारी कर पाना बहुत मुश्किल नहीं है। बल्कि नौकरी में रहते हुए उसकी तैयारी की उत्पादकता भी बढ़ सकती है।

    चर्चा के क्रम में अखिल सर ने नौकरी के साथ तैयारी करने में आने वाली चुनौतियों पर भी बात की

    सर ने बताया कि सामान्यतया किसी भी नौकरी में 8 से 9 घंटे का समय देना होता है। उसके बाद आने-जाने में भी समय की खपत होती है। अध्ययन के लिए बहुत सीमित समय बचता है।

    • नौकरी का समय एवं कोचिंग का समय प्रायः समान होता है। कोचिंग जाकर अध्ययन कर पाना संभव नहीं रह जाता है।
    • सीमित समय में संतुलित समय सारणी बना पाना मुश्किल होता है।
    • तैयारी में समग्रता लाना चुनौतीपूर्ण है; चूँकि कम समय में पढ़ाई करना, रिवीजन करना, प्रश्नों का अभ्यास करना, उत्तर लेखन करना, विगत वर्षों के प्रश्नों को देखना, पिछले पढ़े को अद्यतन करना आदि में समय का आनुपातिक बंटवारा कर पाना कठिन हो जाता है।
    • नौकरी के काम के दबाव का प्रभाव भी अध्ययन पर पड़ता है। परीक्षाओं के नजदीक आने पर ये दवाब और भी बढ़ जाता है।

    संस्कृति IAS Coaching के अखिल सर ने नौकरी के साथ तैयारी करने के टिप्स भी दिए

    • सूचना क्रांति ने अध्ययन को उदार कर दिया है। अब कोई भी व्यक्ति कहीं से भी इन्टरनेट के माध्यम से पढ़ाई कर सकता है। वर्तमान में सिविल सेवा परीक्षा की  तैयारी कराने वाली कोचिंग संस्थाएं  ऑनलाइन मोड पर भी उपलब्ध है।
    • नौकरी के बाद बचे शेष समय में से यदि दैनिक दिनचर्या के घंटों को घटा दें तब भी पर्याप्त समय अध्ययन के लिए निकाला जा सकता है।
    • समय प्रबंधन UPSC के अध्ययन में सबसे महत्वपूर्ण कारक है। बचे समय को लक्ष्य केन्द्रित रखें। जैसे- यदि घर से ऑफिस जाने में जो समय लगता है उसे पढ़ाई, रिवीजन आदि के प्रयोग में लाएं।
    • घर पहुंचकर नियमित अध्ययन करें एवं यदि किसी कोचिंग संस्था से जुड़े हैं, तो मिलने वाली कक्षाओं को उसी दिन पूरा कर लें।
    • अध्ययन के द्वारा बनाए गए नोट्स की PDF बनाकर अपने मोबाइल फोन में रख लें। जब भी संभव हो उसका रिवीजन कर लें।
    • नौकरी के बीच में मिलने वाले थोड़े-थोड़े समय में समसामयिक घटनाओं से अद्यतन(Update) कर सकते हैं। (जैसे- लंच में मिलने वाले समय में)
    • अध्ययन में गुणवत्ता लाएं ताकि सम्पूर्ण समय देने वाले अभ्यर्थियों से प्रतिस्पर्धा संभव हो सके।
    • पाठ्यक्रम के अनुसार चयनात्मक अध्ययन करें एवं अनावश्यक सूचनाएं एकत्रित करने से बचें।
    • विगत वर्षों में आए प्रश्न एवं अभ्यास प्रश्न हल करते रहें।
    • इन्टरनेट का सदुपयोग आपकी तैयारी को सम्पूर्णता प्रदान कर सकता है, चूँकि कई वेबसाइट्स, मीडिया, संस्थाएं आदि ऑनलाइन उपलब्ध हैं। यहाँ से परीक्षा उपयोगी सूचनाएं निकाली जा सकती हैं।
    • जब परीक्षा नजदीक हो तो रणनीति उसी पर केन्द्रित कर लें। संभव हो तो अंतिम में कुछ दिनों का अवकाश भी ले सकते हैं।

    यदि एक विश्वसनीय कोचिंग से जुड़कर समय का सदुपयोग कर लिया जाए तो चयन की सम्भावना कई गुना बढ़ जाती है।  ऐसी आशा की जाती है कि इस लेख से आपके अनेक प्रश्नों के जबाव मिल गए होंगे। अखिल सर द्वारा सुझाए गए टिप्स को अपनी रणनीति में शामिल कर सकते हैं, जो आपकी तैयारी को सहज करेंगे।

    The post क्या नौकरी करते हुए UPSC की तैयारी कर पाना संभव है? जानिए संस्कृति IAS Coaching संस्थान के अखिल मूर्ति सर से first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/532/feed 0
    Jawan Review: ‘जवान’ देखने के बाद दर्शकों का सामने आया पहला रिव्यू, जानिए कितना चला शाहरुख का जादू https://ibnbharat.com/archives/146 https://ibnbharat.com/archives/146#respond Thu, 07 Sep 2023 08:31:59 +0000 https://ibnbharat.com/2023/09/07/jawan-twitter-review-first-reaction-of-people-after-watching-shah-rukh-khan-jawan-is-ultimate-jawan-review-%e0%a4%9c%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%96%e0%a4%a8%e0%a5%87/ Image Source : INSTAGRAM शाहरुख खान। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म ‘जवान’ आज रिलीज गई है। प्रीव्यू के बाद आए ट्रेलर को देखते ही फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और क्रेज डबल हो गया था । फैंस के बीच फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। फिल्म को लेकर ट्विटर ... Read more

    The post Jawan Review: ‘जवान’ देखने के बाद दर्शकों का सामने आया पहला रिव्यू, जानिए कितना चला शाहरुख का जादू first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>

    Shah rukh Khan, jawan- India TV Hindi

    Image Source : INSTAGRAM
    शाहरुख खान।

    बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म ‘जवान’ आज रिलीज गई है। प्रीव्यू के बाद आए ट्रेलर को देखते ही फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और क्रेज डबल हो गया था । फैंस के बीच फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। फिल्म को लेकर ट्विटर पर चर्चाएं तेज हैं। शाहरुख खान भी फिल्म के प्रमोशन्स में लगे हुए हैं। एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ का क्रेज दुबई के बुर्ज खलीफा पर भी देखने को मिला। वहीं फिल्म की रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ लग गई है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी है। 

    फिल्म को मिल रहा दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स 


    फैंस ट्विटर पर फिल्म देखने के बाद पहला रिएक्शन लोगों के साथ साझा कर रहे हैं। शाहरुख खान की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है। लोगों शाहरुख के अंदाज की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि ये शाहरुख खान के करियर की सबसे प्रभावी फिल्मों में से एक है। कई लोगों का कहना है कि ‘जवान’ देखकर रोंगटे खड़े हो सकते हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म इमोशन्स से भरी एक रोलर कोस्टर राइड है। 

    लोगों की प्रतिक्रियाएं

    फिल्म देखने के बाद सामने आ रहे लोगों के रिस्पॉन्स हम आपके लिए लेकर आए हैं। फिल्म देख चुके दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया है, ये आपको पूरी तरह से पता चल जाएगा। ऐसे में अगर अब तक आपने फिल्म की टिकट बुक नहीं की है तो आपको और ज्यादा क्लैरिटी मिल जाएगी कि फिल्म देखने कितनी जल्दी पहुंचना है।  

    बता दें, शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ आज यानी 7 सितंबर को रिलीज हो गई है। फिल्म के कई धमाकेदार गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें लोग पसंद कर रहे हैं। शाहरुख के अलावा फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नैयनतारा नजर आ रही हैं। वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण का भी एक कैमियो है। इसके अलावा विजय सेतुपति निगेटिव रोल में नजर आएंगे। सुनील ग्रोवर, रिद्धी डोगरा और एजाज खान जैसे एक्टर्स भी फिल्म का हिस्सा हैं। 

    ये भी पढ़ें: पहला शो खत्म होने से पहले ही लीक हुई शाहरुख खान की ‘जवान’, मेकर्स को लग सकता है बड़ा झटका

    ‘जवान’ रिलीज होते ही सिनेमाघरों पर फैंस ने मचाया गदर, शाहरुख खान की दीवानगी का दिख रहा अलग ही नजारा

    Latest Bollywood News

    India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

    Source link

    The post Jawan Review: ‘जवान’ देखने के बाद दर्शकों का सामने आया पहला रिव्यू, जानिए कितना चला शाहरुख का जादू first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/146/feed 0
    हेल्थ इंश्योरेंस लेने वालों के​ लिए अच्छी खबर, कैशलेस के तहत मिलेगा 100% क्लेम, जेब से 1 रुपया नहीं देना होगा | https://ibnbharat.com/archives/141 https://ibnbharat.com/archives/141#respond Thu, 07 Sep 2023 08:31:00 +0000 https://ibnbharat.com/2023/09/07/%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a5-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%be/ Photo:FREEPIK Health Insurance हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही कैशलेस क्लेम के तहत पॉलिसी होल्डर को 100% रकम का भुगतान बीमा कंपनियां करेंगी। पॉलिसी होल्डर को अपनी जेब से 1 रुपया भी नहीं देना होगा। अभी कैशलेस क्लेम (नकदी-रहित दावा) प्रक्रिया लंबी है और बीमा कंपनियां इलाज और अन्य मदों ... Read more

    The post हेल्थ इंश्योरेंस लेने वालों के​ लिए अच्छी खबर, कैशलेस के तहत मिलेगा 100% क्लेम, जेब से 1 रुपया नहीं देना होगा | first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>

    Health Insurance - India TV Paisa
    Photo:FREEPIK Health Insurance

    हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही कैशलेस क्लेम के तहत पॉलिसी होल्डर को 100% रकम का भुगतान बीमा कंपनियां करेंगी। पॉलिसी होल्डर को अपनी जेब से 1 रुपया भी नहीं देना होगा। अभी कैशलेस क्लेम (नकदी-रहित दावा) प्रक्रिया लंबी है और बीमा कंपनियां इलाज और अन्य मदों के नाम पर कुल बिल से 10 प्रतिशत या उससे अधिक की कटौती करती हैं। इससे बीमा धारक को पॉलिसी लेने के बाद भी आर्थिक बोझ पड़ता है। इस परेशानी को देखते हुए बीमा नियामक इरडा कदम उठाने जा रहा है। इरडा हेल्थ इंश्योरेंस के दावों के शत-प्रतिशत नकदी रहित और जल्द से जल्द निपटान के लिए हेल्थ इंश्योरेंस (स्वास्थ्य बीमा) कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है।

    कैशलेस मरीज को भर्ती करने में भी आनाकानी

    इसके साथ ही ज्यादातर अस्पताल नकदी-रहित दावों वाले मरीजों को भर्ती ही नहीं करते हैं। यहां तीन दिन के ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट’ के दूसरे दिन भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) चेयरमैन देबाशीष पांडा ने कहा कि नियामक जल्द से जल्द 100 प्रतिशत नकदी-रहित दावा निपटान शुरू करने के लिए स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और बीमा परिषद के साथ काम कर रहा है। हालांकि, उन्होंने इसके लिए कोई निश्चित समयसीमा नहीं दी है। उन्होंने कहा कि इरडा इसके लिए ‘नेशनल हेल्थ एक्सचेंज’ में अधिक अस्पतालों को शामिल करने के लिए बीमा परिषद और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ मिलकर काम कर रहा है।

    वरिष्ठ नागरिकों को सस्ता पॉलिसी उपलब्ध कराने की तैयारी 

    पांडा ने कहा कि इरडा बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य बीमा की बेहतर और किफायती सेवा देने के लिए बीमा कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहा है। यानी वरिष्ठ नागरिकों को सस्ता पॉलिसी उपलब्ध कराने की तैयारी है। हाल के दिनों में पॉलिसी प्रीमियम में बढ़ोतरी से बहुत सारे लोगों को पेरशानी हो रही है। इस बीच यह कदम वरिष्ठ नागरिकों को राहत देगा। आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 तक ‘सभी को बीमा’ के लिए अभियान पर उन्होंने कहा, “हम लक्ष्य को समय से बहुत पहले हासिल करने के लिए काम करेंगे।”

    Latest Business News

    Source link

    The post हेल्थ इंश्योरेंस लेने वालों के​ लिए अच्छी खबर, कैशलेस के तहत मिलेगा 100% क्लेम, जेब से 1 रुपया नहीं देना होगा | first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/141/feed 0
    सुपर 4 में पाकिस्तान की बड़ी जीत, रोहन बोपन्ना का सेमीफाइनल मैच, देखें खेल की 10 बड़ी खबरें एकसाथ https://ibnbharat.com/archives/136 https://ibnbharat.com/archives/136#respond Thu, 07 Sep 2023 08:29:56 +0000 https://ibnbharat.com/2023/09/07/sports-top-10-news-asia-cup-2023-pakistan-win-super-4-match-rohan-bopanna-semi-final-match-in-us-open-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%aa%e0%a4%b0-4-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%95/ Image Source : INDIA TV Sports Top 10 News खेल की दुनिया में बुधवार से गुरुवार तक काफी हलचल रही। बात करें क्रिकेट के बारे में तो एशिया कप टूर्नामेंट अब अपने अगले राउंड में पहुंच चुका है। जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंकाई टीम के बीच सुपर 4 में मुकाबले खेले जाएंगे। सुपर 4 ... Read more

    The post सुपर 4 में पाकिस्तान की बड़ी जीत, रोहन बोपन्ना का सेमीफाइनल मैच, देखें खेल की 10 बड़ी खबरें एकसाथ first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>

    Sports Top 10 News- India TV Hindi

    Image Source : INDIA TV
    Sports Top 10 News

    खेल की दुनिया में बुधवार से गुरुवार तक काफी हलचल रही। बात करें क्रिकेट के बारे में तो एशिया कप टूर्नामेंट अब अपने अगले राउंड में पहुंच चुका है। जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंकाई टीम के बीच सुपर 4 में मुकाबले खेले जाएंगे। सुपर 4 के पहले मैच में पाकिस्तान की टीम ने एक बड़ी जीत दर्ज की है। इस मैच से कई बड़ी खबरे सामने आई, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के एक स्टार खिलाड़ी ने आईपीएल को लेकर बड़ी बात कही है। बात करे अन्य खेलों के बारे में तो आज भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना के लिए बहुत बड़ा दिन है। आइए खेल जगत की 10 बड़ी खबरों पर एक साथ नजर डालें।

    यह हैं खेल की दुनिया की 10 बड़ी खबरें

    एशिया कप सुपर 4 में पाकिस्तान की बड़ी जीत

    पाकिस्तान की टीम एशिया कप के सुपर 4 राउंड के पहले मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को हरा दिया। उन्होंने इस मैच को 7 विकेट से जीता है। पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला अब टीम इंडिया के खिलाफ 10 सितंबर को खेलना है।

    इंजरी ने बढ़ाई पाकिस्तान की टेंशन

    सुपर 4 राउंड ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज नसीम शाह को फील्डिंग के दौरान इंजरी आई थी। जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। हालांकि मैच के 11वें ओवर में वह फील्ड पर वापस आ गए और उन्होंने कुछ ओवर गेंदबाजी भी की, लेकिन इस साल वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए सभी टीमें अपने खिलाड़ियों को फिट रखना चाहती है। ऐसे में टीम इंडिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में नसीम शाह को टीम मैनेजमेंट रेस्ट दे सकती है।

    एशिया कप में पाकिस्तान की हुई बेइज्जती

    एशिया कप में सुपर 4 राउंड के पहले मैच में पाकिस्तान की गजब बेइज्जती हुई है। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा था। इस मैच में कुछ ऐसा हुआ कि पीसीबी की भयंकर बेइज्जती हो गई। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी काफी बवाल मच गया। दरअसल हुआ यह कि बांग्लादेश की पारी के बाद जब पाकिस्तान की पारी शुरू हुई तो फ्लडलाइट्स अचानक बंद हो गईं। इसके बाद तकरीबन 20 मिनट तक खेल रुका रहा। 

    शाकिब अल हसन बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराश

    पाकिस्तान के खिलाफ मिली सात विकेट की एकतरफा हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन के काफी निराश नजर आए। शाकिब ने मैच का बाद बल्लेबाजों पर दोष मढ़ते हुए कहा कि उन्होंने इस तरह की पिच पर बेहद खराब बल्लेबाजी की है। आपको बता दें कि इस मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 193 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। 

    भारत बनाम पाकिस्तान मैच फिर से हो सकता है रद

    भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को मैच कोलंबो में खेला जाएगा। लेकिन अब इस मैच पर बारिश के बादल मंडराते हुए दिखाई दे रहे हैं। Accuweather की रिपोर्ट के मुताबिक दिन में बारिश की संभावना 70 प्रतिशत है। इसके साथ तेज हवाएं चल सकती हैं और मौसम भी साफ रहने की उम्मीद नहीं है। 45% चांस तूफान आने के भी हैं। 

    वर्ल्ड कप के टिकटों को लेकर आया बड़ा अपडेट

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को प्रेस रिलीज जारी की और बताया कि, जिन वेन्यू पर वर्ल्ड कप के मुकाबले होने हैं वहां के स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन से चर्चा की गई। उसके बाद बीसीसीआई ने लगभग 4 लाख टिकटों की बिक्री की जानकारी दी है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैचों के टिकटों की जनरल सेल 8 सितंबर 2023 को रात 8 बजे से शुरू होगी। फैंस ऑफिशियल टिकटिंग वेबसाइट https://tickets.cricketworldcup.com पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं।

    US Open में रोहन बोपन्ना का सेमीफाइनल मैच आज

    US Open में रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन को सेमीफाइनल में फ्रांसीसी जोड़ी पियरे-ह्यूग्स हर्बर्ट और निकोलस माहुत के साथ मुकाबला खेलना है। रोहन बोपन्ना ने साल 2010 में अपना पहला मेजर फाइनल यूएस ओपन में ही खेला था। एक बार फिर से उनके पास मेंस डबल्स इवेंट के फाइनल में जाने का शानदार मौका है।

    चाइना ओपन में भारत का खराब प्रदर्शन

    दुनियाभर के स्टार शटलर्स इस वक्त चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में एक-दूसरे का सामना कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भारत के भी कई स्टार खिलाड़ी कोर्ट पर चुनौती पेश कर रहे थे। लेकिन टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में अपने-अपने मुकाबले हारकर सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर भी हो चुके हैं। 

    IPL खेलेंगे मिचेल स्टार्क!

    मिचेल स्टार्क ने साल 2015 में खेले आखिरी बार आईपीएल खेला था। उस साल वह विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का हिस्सा थे। अब एक बार फिर से 8 सालों के बाद स्टार्क इस लीग में फिर से नजर आ सकते हैं। उन्होंने इस बात का खुलासा खुद किया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ठीक पहले आईपीएल का आयोजन किया जाएगा। यही कारण है कि वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना चाहते हैं।

    ऑस्ट्रेलिया ने किया अपने प्लेइंग 11 का ऐलान

    ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां टी20 सीरीज में मेजबान टीम को क्लीन स्वीप करने के बाद उनकी टीम वनडे सीरीज के लिए तैयार है। सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। इस मैच के लिए उन्होंने अपने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने भी अपने प्लेइंग 11 का ऐलान किया था। आइए एक नजर दोनों टीमों के प्लेइंग 11 पर डालें:


    ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिच मार्श (कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा


    साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

     

    Latest Cricket News

    Source link

    The post सुपर 4 में पाकिस्तान की बड़ी जीत, रोहन बोपन्ना का सेमीफाइनल मैच, देखें खेल की 10 बड़ी खबरें एकसाथ first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/136/feed 0
    G20 Summit 2023 की वजह से बंद हैं रास्ते, Google Maps पर ऐसे चेक करें भीड़ भाड़ वाले रूट https://ibnbharat.com/archives/134 https://ibnbharat.com/archives/134#respond Thu, 07 Sep 2023 08:28:58 +0000 https://ibnbharat.com/2023/09/07/g20-summit-2023-latest-update-how-to-check-block-road-and-traffic-on-google-maps-in-india-%e0%a5%a4-g20-summit-2023-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%9c%e0%a4%b9-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%82/ Image Source : फाइल फोटो गूगल मैप्स की मदद से आप खाली रास्तों का आसानी से पता लगा सकते हैं। G20 Summit 2023: इस बार जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत में हो रहा है। पिछले कई महीनों से इस सम्मेलन को लेकर तैयारी चल रही है। यह समिट राजधानी दिल्ली में 9 सितंबर से ... Read more

    The post G20 Summit 2023 की वजह से बंद हैं रास्ते, Google Maps पर ऐसे चेक करें भीड़ भाड़ वाले रूट first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>

    G20 Summit 2023, G20 Summit, G20 Summit 2023 App, G20 Summit, Traffic advisory- India TV Hindi

    Image Source : फाइल फोटो
    गूगल मैप्स की मदद से आप खाली रास्तों का आसानी से पता लगा सकते हैं।

    G20 Summit 2023: इस बार जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत में हो रहा है। पिछले कई महीनों से इस सम्मेलन को लेकर तैयारी चल रही है। यह समिट राजधानी दिल्ली में 9 सितंबर से लकर 10 सितंबर के बीच में आयोजित होगा। इस स्म्मेलन में शामिल होने के लिए 19 देशों के राष्ट्राध्याक्ष शामिल हो रहे हैं। सुरक्षा के चॉक चौबंद इंतजाम किए हैं। कई इलाकों में ऐहतियात के तौर पर धारा 144 लगाई है। दो दिन तक यातायात प्रभावित रहने की संभावना है। कई जगहों के रूट भी बदले जा सकते हैं। 

    अगर आप ऑफिस जाते हैं या फिर इन दो दिन कुछ जरूरी काम के लिए बाहर निकलते हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि कौन से कौन से रास्ते बंद हैं या फिर किन किन रास्तों में ट्रैफिक ज्यादा है। अगर आप के पास स्मार्टफोन है तो आप गूगल मैप्स की मदद से उन रास्तों की पहचान कर सकते हैं जहां आपको ट्रैफिक ज्यादा मिल सकता है। इसके साथ ही आप अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए शॉर्ट रूट का भी पता गूगल मैप्स से लगा सकते हैं। गूगल मैप्स की मदद से आपको उन रास्तों की भी जानकारी मिल जाएगी जो इन दो दिन बंद रहेंगें। 

    Google Maps पर कैसे चेक करें ब्लॉक और ट्रैफिक रोड

    1. सबसे पहले अपने फोन में गूगल मैप्स को ओपन करें।
    2. सर्च बार में टैप करके उस लोकेशन को एंटर करें जहां जाना है।
    3. एंटर करने के बाद आपके रास्ते जाने वाले सभी रोड्स आपको दिखाई देंगे।
    4. जिस रोड में ट्रैफिक ज्यादा होगा उसमें आपको लाल रंगी की पट्टी नजर आएगी।
    5. जहां पर आपको येलो पट्टी नजर आएगी उस रास्ते पर आपको कम ट्रैफिक मिलेगा। 
    6. अगर आपको कोई पत्ती येलो कलर की नजर आती तो मतलब वह फ्री यानी आपको इस रास्ते पर हल्का ट्रैफिक मिल सकता है।
    7. अगर आपको ब्लू पट्टी दिखती है तो आप समझिए कि उस रास्ता आने जाने के लिए खाली है।
    8. जो रास्ते बंद होंगे वहां पर आपको लाल रंग का रोड क्लोजर का आइकन दिख जाएगा। 

    AI-जनरेटेड अवतार से होगा मेहमानों का स्वागत

    आपको बता दें कि यह पहली बार है कि जब भारत जी 20 समिट में भाग ले रहा है। इस समिट में कई तरह की एडवांस टेक्नोलॉजी का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। बता दें कि समिट में AI टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग किया जा रहा है। AI जनरेटेड अवतार समिट में शामिल होने वाले मेहमानों का स्वागत करेगा। यह समिट जहां पर आयोजित हो रहा है भारत मंडपम के पास सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एंट्री ड्रोन सिस्टम भी लगाया गया है। 

    यह भी पढ़ें- Motorola ऐज सीरीज में ला रहा धाकड़ स्मार्टफोन, IP68 रेटिंग के साथ 68W की मिलेगी टर्बो चार्जिंग

    India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

    Source link

    The post G20 Summit 2023 की वजह से बंद हैं रास्ते, Google Maps पर ऐसे चेक करें भीड़ भाड़ वाले रूट first appeared on IBN BHARAT.

    ]]>
    https://ibnbharat.com/archives/134/feed 0