देवरिया। देवरिया जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र के भगत सिंह वार्ड में शनिवार को तड़के चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। जिमें एक महिला समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पर डीएम-एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया ।
भलुअनी कस्बा के भगत सिंह वार्ड में भलुअनी डुमरी मार्ग पर शिव शंकर गुप्ता अपने निर्माणधीन कमान में टीन शेड डालकर परिवार के साथ रहते हैं। सुबह करीब 5 बजे पत्नी आरती को चाय बनाने की बात कह कर फ्रेश होने चले गए। आरती चाय रखकर घर का काम निपटाने लगी। इसी बीच गैस रिसाव के चलते आग पकड़ लिया। आरती बच्चों को जगा कर जब तक बाहर निकलती सिलेंडर फटने से तेज विस्फोट हो गया और आग पूरे मकान में पकड़ लिया। पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया।
घटना में आरती (40), उसकी बड़ी बेटी आंचल (14), बेटा कुंदन (12) और सृष्टि 11 माह की मौत हो गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के बाद सभी के शव मलबे से बाहर निकाला गया।
घटना की सूचना पर जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव, सीओ आदित्य कुमार गौतम मौके पर मौके पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन राहत कार्य में जुटा है। घटना के बाद पूरे कस्बे में दहशत का माहौल पसर गया।