तरकुलवा।
एक सप्ताह पूर्व पड़ोसी के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को तरकुलवा पुलिस अवैध असलहे के साथ गुरुवार को किया। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराने के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया।
तरकुलवा थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव की रहने वाली सीमा देवी पत्नी राजू चौहान ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही साबिर अंसारी पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाई थी। पुलिस ने मामले में 20 फरवरी को साबिर के विरुद्ध घारा 307 और 323 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अभियुक्त मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद से ही आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। गुरुवार की देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि साबिर कंचनपुर चौराहे पर खड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त की तलाशी लिया तो उसके पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पुजलिस ने गिरफ्तार साबिर अंसारी उर्फ गुड्डू अंसारी पुत्र स्व. हामिद अंसारी निवासी कंचनपुर थाना तरकुलवा जनपद देवरिया के मुकदमा में आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ाकर न्यायालय चालान कर दिया।