Follow Us

शिक्षामित्रों के अवकाश को पोर्टल पर स्वीकृत करने की मांग


देवरिया।

उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने नेतृत्व में सदर खण्ड शिक्षा अधिकारी देव मुनि वर्मा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बीईओ को शिक्षामित्रों की समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। बीईओ ने शिक्षक और शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।

प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि ब्लाक के समस्त शिक्षकों व शिक्षा मित्रों के अवकाश आदि पोर्टल पर स्वीकृत करने में बिलंब न किया जाय, साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों को विद्यालयों तक पहुँचाया जाय, जिसपर खण्ड शिक्षा अधिकारी देव मुनि वर्मा ने कहा कि शिक्षकों व शिक्षा मित्रों की समस्याओं को मेरे द्वारा प्राथमिकता से निदान होगा,जल्द ही पुस्तकों को विद्यालयों पहुँचा देगा विभाग,उन्होंने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि समस्त शिक्षक व शिक्षा मित्र मनोयोग से ब्लाक के समस्त बच्चों को निपुण बनाए, शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करें, साथ ही उन्होंने कहा ब्लाक में सभी शिक्षक समय से विद्यालय का संचालन करें, नए शिक्षण सत्र में बच्चों का नामांकन अधिक से अधिक परिषदीय विद्यालयों में कराने का प्रयास शिक्षक करें । प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव फारुख अहमद, मंडल अध्यक्ष कौशल किशोर यादव, जिला अध्यक्ष गेना यादव, महामंत्री विशुनदेव प्रसाद, जिला सचिव, जयप्रकाश यादव, कमलाकर कुमार आदि मौजूद रहे।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More