देवरिया। विकासखंड पथरदेवा के स्वर्गीय रविंद्र किशोर शाही ब्लॉक सभागार में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर उप जिलाधिकारी अवधेश कुमार निगम द्वारा मतदाता शपथ का कार्यक्रम कराया गया। इस दौरान पथरदेवा विकासखंड के समस्त बीएलओ एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
मतदाता शपथ के कार्यक्रम के बाद स्वीप समिति के द्वारा 28 दिसंबर 2023 को प्राथमिक एवं जूनियर स्तर पर प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया था, जिसमें प्राथमिक स्तर में 75 तथा जूनियर स्तर पर 125 बच्चे प्रतिभाग किए थे। उनका आज प्रातः 11 बजे खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्रा के द्वारा उक्त प्रतियोगिता का परीक्षाफल घोषित किया गया।
इसी क्रम में प्राथमिक स्तर पर आशुतोष प्रताप शाही को पहला स्थान, दीपांशु कुशवाहा एवं अंकित राय को दूसरा स्थान तथा पलक वर्मा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ, जिन्हें स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ रिया यादव , शिवम यादव, अर्पित कुमार चौरसिया, आस्था त्रिपाठी, अरुण, खुशी चौरसिया एवं संजना को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। जूनियर स्तर में रीता को प्रथम स्थान, आंचल को द्वितीय स्थान तथा सुप्रिया शर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। रागिनी कुमारी, हर्ष गुप्ता, निशा कुमारी, नीतीश कुमार दुबे, अभय कुमार सिंह, रागनी गुप्ता बिरजू गुप्ता महिमा गुप्ता एवं वंदना गुप्ता को जूनियर स्तर में संतान पुरस्कार दिया गया।
अपर उप जिला अधिकारी ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत से ऊपर किया जाना है । इसके लिए अभी से रणनीति बनाया जाना आवश्यक है ।
खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए सभी विभागों का सहयोग लेकर मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर इसके लिए हम लोग गांव में चुनाव चौपाल तथा चुनाव पाठशालाओं का आयोजन करेंगे। स्वीप नोडल केशव प्रताप शाही के द्वारा स्वीप कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए ब्लॉक स्तरीय रणनीति से अवगत कराया गया तथा 1 जून 2024 को अधिक से अधिक मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर पहुंचने की कार्य योजना बनाई गई।
इस दौरान रमेश प्रसाद, शहाबुद्दीन सिद्दीकी, मनोज राय, सरवर आलम, गोविंद पाण्डेय, सुनील त्रिपाठी , अवधेश पांडेय,अरविंद शुक्ला, महेश गुप्ता सहित समस्त बीएलओ एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।