Follow Us

शिक्षकों व शिक्षा मित्रों के समस्त बकाया देयकों का जल्द हो भुगतान-अनिल

देवरिया।

उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में जिला वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) श्रीमती दिब्या प्रधान से मिला। प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए शिक्षकों व शिक्षा मित्रों की समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की। इसमें शिक्षकों का बकाया एरियर, मार्च का वेतन भुगतान तथा शिक्षा मित्रों का बकाया मानदेय सहित एनपीएस का राज्यअंशदान शिक्षकों के समय से भुगतान करने, वित्तीय वर्ष समापन से पहले समस्त अवशेष देयकों के भुगतान की मांग की गई साथ ही बचत खातों को सैलरी खाते में परिवर्तित करने के लिए जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक को लेखाधिकारी द्वारा पत्र जारी करने की मांग की गई, जिससे शिक्षकों को सैलरी एकाउंट के लाभ प्राप्त हो सकें। इस पर लेखाधिकारी नें सैलरी एकाउंट के लाभ से आच्छादित करने का भरोसा दिया ,प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव नें बताया कि कुछ शिक्षकों का वर्ष 2019-20 के अन्तिम तिमाही के 4 से 9 प्रतिशत महंगाई भत्ते का बिल कार्यालय में जमा होने के बावजूद भुगतान न हो रहा है,उन्होंने कहा सैकड़ो शिक्षकों का HRA डिफरेंस हैं जिसका भुगतान जान बूझ कर विलंब किया जा रहा, शीघ्र भुगतान की मांग की। इस पर जिला वित्त एवं लेख शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए संगठन को भरोसा देते हुए सम्बंधित को जल्द भुगतान करने को निर्देश दीं।उन्होंने कहा कि शिक्षकों व शिक्षा मित्रों की समस्याओं को मेरे द्वारा प्राथमिकता से निदान होगा। इस दौरान प्रदेश सचिव फारुख अहमद, मंडल अध्यक्ष कौशल किशोर यादव, जिला अध्यक्ष गेना यादव, महामंत्री विशुनदेव प्रसाद, जिला सचिव, जयप्रकाश यादव, कमलाकर कुमार आदि मौजूद रहे।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More