देवरिया।
सदर ब्लाक के बीईओ का तबादला पिछले दिनों महराजगंज के लिए हो गया। शनिवार को शिक्षकों ने सदर बीआरसी स्थित शिक्षक भवन पर आयोजित समारोह में बीईओ को विदाई दिया।
मुख्य अतिथि पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी विजयपाल ने कहा कि विकास क्षेत्र देवरिया सदर में समस्त शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और सभी विभागीय कर्मचारियों का जो सहयोग मिला वह अमूल्य है। देवरिया सदर में जिस तरह से हमें आप सभी का सहयोग मिला वह हमारे स्मृतियों में हमेशा अंकित रहेगा। नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी देवमुनि वर्मा ने कहा कि हम सभी बेसिक शिक्षा विभाग के नियमों में आबद्ध रहते हुए आपसी समन्वय व सहयोग की भावना को उच्चता प्रदान करते हुए ब्लाक को शिखर पर रखेंगे। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ देवरिया सदर के संयोजक सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवमुनी वर्मा व संचालन देवेंद्र प्रकाश ने किया।
इस दौरान मदन शाही, गोविन्द सिंह, शश़ांक मिश्र,राघवेन्द्र कुशवाहा,सगीर अहमद,रजनीकांत त्रिपाठी,आनन्द श्रीवास्तव, बालेन्दु मिश्र, शोएब अहमद,ऋषिकेश जायसवाल, राधारमण शाही ,नीलम सिंह,अभिषेक गुप्ता,प्रभाकर द्विवेदी,वागीश मिश्र,शीला चतुर्वेदी,बृजेश द्विवेदी,दीपक लाल,नरेन्द्र मोहन सिंह,संजय तिवारी,राहुल सिंह, अनुराग मिश्र, शशिभूषण चौबे,शैलेन्द्र नाथ चौबे,मनोज मिश्र,रमा द्विवेदी,रमा सिंह,नीलम वर्मा, मिथिलेश देवी,चम्पा यादव, नूतन तिवारी,कंचनलता मिश्रा,नीतू सिंह, स्तुति पाण्डेय,अजय सिंह, संतोष कुमार गुप्ता,अली आदम,कुलनन्दन मिश्र, दुर्गमान यादव,हैप्पी सहित अन्य शिक्षक प्रतिनिधि,शिक्षक, शिक्षिका व बी.आर.सी के किर्मचारी मौजूद रहे।