Follow Us

घर में घुसकर 5 लाख की लूट विरोध करने पर महिला को पीटा

देवरिया।
घर में घुसकर एक मनबढ़ युवक ने अलमारी में रखें पांच लाख रुपए लूट कर फरार हो गया। घर में मौजूद महिला ने इसका विरोध किया तो हमलावर उसे मारपीट की। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस और डायल 112 मौके पहुंच कर मामला की जानकारी लिया। पीड़ित ने घटना की तहरी सदर कोतवाली पुलिस को दिया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के चकिया मोहल्ले के रहने वाले राकेश सोनकर ने सदर कोतवाली पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उसने कुछ दिनों पूर्व एक भूमि बचा था। जिसका पांच लाख वह अपने घर में रखा हुआ था । इसके बारे में मोहल्ले के एक व्यक्ति को जानकारी थी। वह मंगलवार की दोपहर में छत के रास्ते घर में घुस गया और अलमारी में रखे रुपए निकलने लगा। इसी बीच घर की महिला ने उसे देख लिया और विरोध की तो उसने उसे मारपीट किया। मनबढ़ अलमारी में रखे रुपए लेकर फरार हो गया। महिला ने इसकी सूचना परिवार के सदस्यों को दी। महिला की सूचना पर परिवार के लोग घर पहुंचे और घटना की जानकारी सदर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर डायल 112 व सदर कोतवाली पुलिस मौके पहुंची और घटना के बारे में जानकारी लिया ।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More