Follow Us

बीएसए से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल

 

देवरिया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार के एक प्रतिनिधिमंडल बीएसए से मिलकर होली की छुट्टी और सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के देयकों के भुगतान के लिए ज्ञापन सौंपा। इसके बाद वित्त एवं लेखाधिकारी से भुगतान के लिए वार्ता किया।
जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि होली के लिए जिले के सभी राजकीय कार्यालयों में 25 और 26 मार्च को छुट्टी है। वहीं सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा स्वीकृत अवकाश केवल 25 मार्च को है। इसमें यह आदेश दिया गया है कि डीएम द्वारा स्वीकृत अवकाश भी देय होगा। जिले में होली 26 मार्च को मनाई जाएंगी। इसे देखते हुए होली के त्यौहार की छुट्टी 26 मार्च को करने की मांग किया।
इसके साथ ही पीएफएमएस संबंधी समस्याओं का संवेदनशीलता से निराकरण के लिए सहमति बनी। 31 मार्च तक सभी प्रकार के धन के आहरण का आश्वासन मिला। 26 मार्च 2024 को होली का अवकाश घोषित करने के लिए बीएसए ने पत्रावली जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने का आश्वस्त किया। अन्य सभी समस्याओं का समाधान करने की बात कहीं। नवागत वित्त एवं लेखाधिकारी दिव्या प्रधान से मुलाकात कर समस्याओं पर वार्ता किया। वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से 31 मार्च को सेवानिवृत होने शिक्षको के जीपीएफ भुगतान एवं पेंशन पत्रावली की प्रगति की समीक्षा की गईं। अप्रैल प्रथम सप्ताह में सामूहिक भुगतान का आश्वासन दी। इस दौरान जिलामंत्री आंनद प्रकाश यादव , वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ सत्य प्रकाश सिंह , जिला उपाध्यक्ष शफीक अहमद खान, जिला संयुक्त मंत्री ऋषिकेश जायसवाल व सदर ब्लॉक अध्यक्ष नित्यानंद यादव मौजूद रहे।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More