देवरिया। बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से परिषदीय विद्यालयों में बुधवार को जिले के 2120 विद्यालयों अब्यवस्था वार्षिक परीक्षा शुरू हुई। यह परीक्षा 27 मार्च तक चलेगी।
परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.15 बजे से 11.45 बजे व द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 12.15 बजे से 2.45 बजे तक है। कक्षा एक में केवल मौखिकी परीक्षा होगी। जबकि कक्षा दो व तीन में लिखित व मौखिक परीक्षा का अधिभार 50-50 फीसद होगा। कक्षा चार व पांच में लिखित एवं मौखिक परीक्षा का अधिभार 70-30 फीसद होगा। कक्षा छह से आठ में केवल लिखित परीक्षा होगी। कक्षा पांच की उत्तर पुस्तिकाएं न्याय पंचायत संसाधन केंद्र पर, कक्षा आठ की उत्तर पुस्तिकाएं ब्लाक संसाधन केंद्र व शेष उत्तर पुस्तिकाएं विद्यालय स्तर पर जांच की जाएगी। इसके लिए कक्षा दो से आठ तक का पेपर स्कूल को उपलब्ध कराया गया है। वहीं नई टाइम टेबल जारी किया गया है। जिले में कक्षा एक से कक्षा आठ तक 2.54 लाख छात्र परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा देंगे। इसमें से 44 हजार छात्र कक्षा एक में है, जिनका केवल मौखिक परीक्षा होगी। वहीं 2.09 लाख छत्रों की लिखित परीक्षा होगी।