देवरिया। मंगलवार को अर्द्धसैनिक बल सीआईएसएफ की कम्पनी द्वारा बरहज सर्किल के संवेदनशील क्षेत्रों में उपजिलाधिकारी बरहज दिशा श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी बरहज आदित्य कुमार गौतम के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक बरहज मय पुलिस टीम द्वारा थाना बरहज क्षेत्रान्तर्गत गौरा, कटइलवा, कस्बा बरहज, लवरछी, पैना तथा बेलडाड़ में पैदल गस्त किया गया। इस दौरान आम जन मानस में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करायी गयी एवं निर्भीक होकर मतदान करने को जागरूक किया गया। अर्द्धसैनिक बलों ने प्रभारी निरीक्षक मईल के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत बरठा, तेलिया कला, मईल बाजार, नरसिंहडाड़, भागलपुर, कुण्डौली व लार रोड आदि क्षेत्रों में पैदल गस्त किया गया।