Follow Us

देवरिया में जमीनी विवाद को लेकर खूनी खेल, एक साथ 6 हत्याओं से दहला इलाका

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर छह लोगों की हत्या हो गई है। सोमवार की सुबह जमीनी विवाद के कारण दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ है। बताया जाता है की इस दौरान जोरदार फायरिंग की गई, जिससे पूरा इलाका दहल गया। इस वारदात में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है । घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।घटना के बाद से ही वहाँ भारी फोर्स को तैनात कर दिया गया है।

मृतकों में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं जबकि दूसरी तरफ से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या हुई है।वारदात स्थल का कमिश्नर और आईजी ने मुआयना कर देवरिया पुलिस को फास्ट इन्वेस्टीगेशन करने करने का निर्देश दिया है।घटना की जानकारी होते ही सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुःख जाहिर करते हुए दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

पुरा मामला जमीनी विवाद का है। रुद्रपुर क्षेत्र के फतेहपुर के लेहड़ा टोले के रहने वाले सत्य प्रकाश दुबे के छोटे भाई साधु दुबे ने अपने हिस्से की करीब 10 बीघा जमीन गांव के अभयपुरा टोले के निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद्र यादव को बेची थी।इसी जमीन जे चलते दोनों पक्षों मे विवाद था।मिली सूचना के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 7 बजे प्रेमचंद्र यादव खरीदी जमीन देखने पहुंचे थे।जहां उनकी सत्यप्रकाश दुबे के परिजनों से विवाद होने लगा।मामला इतना बढ़ गया कि सत्यप्रकाश दुबे अपने परिजनों के साथ मिलकर धारदार हथियार से प्रेमचंद यादव की गला रेत कर हत्या कर दी। इसकी जानकारी होते ही प्रेमचंद यादव के परिजन और उनके टोले के दर्जनों लोगों ने आक्रोशित होकर सत्यप्रकाश दुबे के घर हमला बोल दिया। जहां गुस्साए लोगों ने सत्यप्रकाश और उनके परिजनों को लाठी डंडों से पीटते हुए ईट से कूचने के बाद गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी।इस खूनी वारदात में सत्यप्रकाश उनकी पत्नी दो बेटी और एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आठ साल के एक मासूम बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है।जिसका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

बता दें कि घटना के बाद से ही गांव भर में तनाव का माहौल बना हुआ है। इसे देखते हुए घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इलाके में चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती है। मौके पर पीएसी भेजी गई है। जानकारी के मुताबिक दो पक्षों में जमीनी विवाद के कारण रंजिश लंबे अर्से से चल रही थी। इसी बीच सोमवार की सुबह मामला खूनी खेल तक पहुंच गया जहां छह लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है।

Ibn Bharat
Author: Ibn Bharat

Leave a Comment

Read More